×

IND vs SL Dream 11 Team Prediction: दोनों टीमों के इन ऑलराउंडर्स को बनाए कप्तान और उपकप्तान!

भारतीय टीम हाल ही में घरेलू वनडे और टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद श्रीलंका से यहां भिड़ने को तैयार है. दूसरी ओर लंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज में 1-4 से हारकर यहां पहुंची है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 23, 2022 12:25 PM IST

IND vs SL 1st T20 Dream11 Prediction: T20 सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका से भिड़ने को तैयार है. तीन मैचों की इस सीरीज की शुरुआत गुरुवार से लखनऊ के एकाना स्टेडियम में हो रही है. लखनऊ के बाद अंतिम दो टी20 मैचों के लिए दोनों टीमें हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बने धर्मशाला स्टेडियम पहुंचेंगी. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को अपने कुछ युवा खिलाड़ियों को चोट के चलते बाहर बिठाना पड़ा है, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) और रिषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. हालांकि भारतीय टीम के पास खिलाड़ियों का शानदार पूल है ऐसे में टीम के पास श्रीलंका को चुनौती देने वाले खिलाड़ियों की कमी नहीं होगी.

दूसरी ओर श्रीलंका की टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की सीरीज 1-4 से हारकर लौटी है.वह भारत के खिलाफ अपनी कमजोरियों को दुरुस्त कर भारत को पटखनी देने की पूरी कोशिश करेगी. दसुन शनाका (Dasun Shanaka) की कप्तानी में श्रीलंका एक बार फिर अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करने की ओर देख रही है.

भारत-श्रीलंका मैच की ड्रीम11 टीम (My Dream11 Team Prediction IND vs SL)

कप्‍तान: वेंकटेश अय्यर

उपकप्‍तान: वनिंदु हसरंगा

विकेटकीपर: ईशान किशन

बल्‍लेबाज: रोहित शर्मा, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा

गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, दुष्मंता चमीरा, महेश तीक्ष्णा

ऑलराउंडर: वेंकटेश अय्यर, वनिंदु हसरंगा

भारत-श्रीलंका की संभावित-11 (IND vs WI Probable-11)

भारत की संभावित-11 (Team India Predicted-11)

रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर,रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका की संभावित-11 (West Indies Predicted-11)

TRENDING NOW

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणथिलका, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा.