×

…IPL नीलामी में टीम के कुछ सदस्य उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं, रोहित बोले- अब केवल भारत पर फोकस करें

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. रोहित शर्मा को उम्‍मीद है कि वनडे जैसा ही प्रदर्शन टीम टी20 सीरीज के दौरान ही टी20 मेंभी करेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 16, 2022 8:45 AM IST

आईपीएल नीलामी (IPL 2022 Auction) खत्‍म हो चुकी है. बहुत से क्रिकेटर्स इस दौरान मालामाल हो गए जबकि कई अन्‍य ऐसे भी हैं जिनकी सैलरी में काफी गिरावत टाई है. चेतेश्‍वर पुजारा, उमेश को इस बार किसी ने नहीं खरीदा. भारत के नए कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि आईपीएल ऑक्‍शन अब बीत गया है. यह बहुत से क्रिकेटर्स के लिए भावनात्‍मक पल जरूर रहे होंगे लेकिन अब हमें उन्‍हें पीछे  छोड़ते हुए अगले दो सप्‍ताह तक केवल भारत के लिए खेलने पर फोकस करना होगा. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के दौरान कीरोन पोलार्ड की टीम को 3-0 से क्‍लीनस्‍वीप कर दिया. अब वो कुछ इसी प्रकार के प्रदर्शन का टी20 में भी दोहराने का प्रयास करेंगे.

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “जो कुछ भी आईपीएल में हुआ है अब वह खत्म हो चुका है. इसलिए अब अगले दो हफ्तों के लिए हमें भारत के लिए खेलने पर ध्यान देना है और कुछ नहीं. मैं समझ सकता हूं कि टीम के कुछ सदस्य नीलामी के दौरान उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं, यह अपने भीतर कुछ भावना है कि वे आईपीएल में किस टीम के लिए खेलेंगे. लेकिन अब वह खत्म हो चुका है. हमारी एक अच्छी बैठक थी. अब सभी को अगले दो सप्ताह तक भारत के लिए खेलने पर ध्यान देना होगा.”

TRENDING NOW

हिटमैन ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यहां आईपीएल पर कोई विचार नहीं है. हम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 पर ध्यान केंद्रित करेंगे. मुझे पता है कि ये लोग अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अलग-अलग भूमिका निभाते हैं, लेकिन हमें उनसे यहां जो चाहिए वह महत्वपूर्ण है. आईपीएल बाद में होगा, लेकिन फिलहाल भारत के लिए खेलना है.”