×

IND vs WI, 1st T20I: Kieron Pollard ने टीम इंडिया को संकट में डाला, दो भारतीय खिलाड़ियों को कर दिया चोटिल

IND vs WI, 1st T20I, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में दो भारतीय खिलाड़ियों को किरोन पोलार्ड ने चोटिल कर दिया. फील्डिंग के दौरान किरोन पोलार्ड और दीपक चाहर चोट लगवा बैठे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 16, 2022 11:18 PM IST

India vs West Indies, 1st T20I: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया. कोलाकाता के ईडन गार्डंन्स (Eden Gardens, Kolkata) पर खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में जीत हासिल कर ली है. भले ही मैच को भारत ने अपने नाम कर लिया, लेकिन टीम को दो बड़े झटके. इस मुकाबले के दौरान दो भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए.

वेंकटेश अय्यर का अंगूठा चोटिल

वेस्टइंडीज के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने जोरदार शॉट गाया. बॉल लॉन्ग ऑन की दिशा में गई, जहां वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने वन बाउंस पर बॉल को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके अंगूठे को छूती हुए बाउंड्री पार चली गई, जिसके बाद अय्यर परेशानी में नजर आए.

किरोन पोलार्ड ने भुवनेश्वर कुमार को भी कर दिया चोटिल

इसके बाद वेस्टइंडीज के 18.4 ओवर में किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंद पर जोरदार हिट लगाया, लेकिन फील्ड की कोशिश में दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल होकर मैदान से बाहर लौट गए.

इस भारतीय टीम ने दो लेग स्पिनरों युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को उतारा. बिश्नोई का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच रहा, जिसमें उन्होंने 2 शिकार किए. वेस्टइंडीज टीम में जेसन होल्डर (Jason Holder) की जगह रोस्टन चेस (Roston Chase) खेले. होल्डर को अभ्यास के दौरान चोट लगी थी.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 157/7 का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए निकलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रन बनाए, जबकि काइल मेयर्स ने 31 रन की पारी खेली. भारत के लिए हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 शिकार किए.

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि ईशान किशन ने 35 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 2 शिकार किए.