×

India vs England: इंग्लैंड के बैटिंग कोच Paul Collingwood बोले- वापसी कर सकता है भारत, उस लिहाज से कर रहे तैयारी

हम जानते हैं कि भारत अपनी पूरी ताकत से वापसी का जोर लगाएगा और हम इसी लिहाज से तैयारी कर रहे हैं: पॉल कोलिंगवुड

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 31, 2021 6:55 PM IST

भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम राहत की सांस अभी भी नहीं ले रही है और वह चौथे टेस्ट से पहले अपनी तैयारी पुरजोर ढंग से कर रही है. इंग्लैंड अपनी तैयारी इस लिहाज से कर रहा है कि अगर भारत वापसी के लिए जोर लगाए तो टीम अपनी रणनीतियों के आधार पर उसे मात दे सके. टीम के सहायक कोच और पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड (Paul Collingwood) ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि भारत ओवल टेस्ट में अपनी वापसी का पूरा जोर लगाएगा और इंग्लैंड उसका सामना करने की तैयारी कर रहा है.

इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड (Paul Collingwood) का मानना है कि लीड्स टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. भारत को पिछले हफ्ते तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिससे 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

कोलिंगवुड (Paul Collingwood) ने भारत के चुनिंदा पत्रकारों के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने शानदार गेंदबाजी की. अगर आप भारतीय समर्थक हो तो भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना करना आसान है लेकिन पहले दिन पिच से काफी मूवमेंट मिल रही थी.’

उन्होंने कहा, ‘यह ऐसी परिस्थितयां थी कि पिच पर थोड़ी नमी के साथ बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान नहीं थीं. विराट (कोहली) ने मैच के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी और कोई मौका नहीं देने से उनकी टीम को जूझना पड़ा और मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी काफी सटीक थी.’

लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में 151 रन की हार के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की. कोलिंगवुड (Paul Collingwood) ने कहा, ‘क्या वे (भारत) वापसी कर सकते हैं? मुझे यकीन है कि हम स्वयं को भारत की वापसी के लिए तैयार कर रहे हैं. हमें पता है कि उनकी टीम काफी स्तरीय है और हम हमेशा स्वयं को यह देखते हुए तैयार कर रहे हैं कि ओवल में नई परिस्थितियों में वह अगले मुकाबले के लिए शत प्रतिशत तैयार होंगे.’

इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट खेलने वाले कोलिंगवुड (Paul Collingwood) से जब यह पूछा गया कि मैदानी आक्रामकता को लेकर क्या यह भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह है तो उन्होंने कहा, ‘वे दोनों ही टीमें विरोधी को कोई मौका नहीं देना चाहतीं. जब दो ऐसी टीमें आमने सामने होती हैं जहां क्रिकेट काफी मायने रखता है, खिलाड़ियों के समूह के लिए जीतना काफी मायने रखता है, तो गहमागहमी हो जाती है.’

उन्होंने कहा, ‘यह देखने के लिहाज से शानदार मुकाबला था (लॉर्ड्स टेस्ट) और नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन आप देख सकते हैं कि मैच के दौरान हमारे जज्बे और प्रदर्शन में कोई कमी नहीं थी.’ कोलिंगवुड ने कहा, ‘दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर थी… मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का बर्ताव और क्रिकेट खेलने का तरीका बदला है.’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए यह कहना कि वे (भारत) ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह है थोड़ा कड़ा होगा.’ कोलिंगवुड ने कहा कि उनकी टीम ने हेडिंग्ले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘आपने सही कहा कि लॉर्ड्स की हार आसान नहीं थी. हमें भावनाओं को काबू करना था. हम डेविड (मलान) और हसीब (हमीद) को टीम में लाए इसलिए यह अपने काम पर पुन: ध्यान लगाने की तरह था.’

कोलिंगवुड ने कहा, ‘लॉर्ड्स में जो हुआ उसे देखते हुए हेडिंग्ले का प्रदर्शन शानदार था.’ कोलिंगवुड ने कप्तान जो रूट (Joe Root) की भी तारीफ की जो बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं और पहले तीन टेस्ट में तीन शतक जड़ चुके हैं.

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)