×

सरहद पार से फिर हुई Virat Kohli की तारीफ, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कही यह बात

जब कोई टीम बैकफुट पर आने के बाद वापसी करती है तो टीम के प्रदर्शन का पूरा श्रेय कप्तान को जाता है: इंजमाम उल हक

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 8, 2021 1:09 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने (India vs England) पहले दिन बैकफुट पर रहने के बाद जो शानदार वापसी करते हुए, जिस अंदाज में वह टेस्ट मैच जीता है उसकी तारीफ दुनिया भर में हो रही है. इस टेस्ट मैच में किसी एक खिलाड़ी ने नहीं बल्कि पूरी टीम ने मिलकर प्रदर्शन किया और हारी बाजी को जीत में तब्दील कर दिया. टीम के इस प्रदर्शन का श्रेय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दिया जा रहा है. क्योंकि उनकी हर चाल यहां इंग्लैंड पर भारी पड़ती चली गई. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने भी उनकी तारीफ की है.

इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने कहा कि विराट कोहली ने शानदार ढंग से टीम को मैनेज किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 191 रन पर ऑलआउट होने के बाद वापसी की उसके बाद उन्हें इस जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए. पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम जिस तरह से विदेशों में प्रदर्शन कर रही है वह काबिलेतारीफ है.

इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘जिस तरह से भारतीय टीम खेली है, विशेषकर विदेश में, उन्हें श्रेय दिय जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब टीम दबाव में होती है तो सारा भार कप्तान पर ही होता है. ऐसे मुश्किल वक्त में कप्तान अपने खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन कराने की पूरी कोशिश करता है वह अपने खेल में ही जिम्मेदारी दिखाता है. इसलिए विराट की यहां तारीफ होनी ही चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘जब टीम उस समय जीतती है, जहां एक समय उसे जीत का दावेदार नहीं माना जाए तब कप्तान का योगदान काफी अहम होता है. कोहली ने टीम को बेहतरीन तरीके से मैनेज किया. उनके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मेल है लेकिन कोहली ने ओवल में टीम को अच्छे से मैनेज किया. 191 रन पर ऑलआउट होने के बाद भी टीम का मनोबल नहीं गिरा. कप्तान की शारीरिक भाषा टीम में झलकती है.’

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 210 रन पर ऑलआउट कर यह मैच जीता और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ली. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)