×

IND vs NZ- Ross Taylor को बोल्ड कर Mohammed Siraj बोले- वह किसी भी बॉलर के लिए ड्रीम बॉल

मोहम्मद सिराज ने रॉस टेलर को बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर बोल्ड कर दिया. दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने कहा यह किसी भी बॉलर के लिए ड्रीम बॉल थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 4, 2021 8:45 PM IST

मुंबई टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने शुरुआती झटकों से मेहमान न्यूजीलैंड को ऐसा झकझोरा कि वह मैच की पहली पारी में मात्र 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. सिराज ने शुरुआती 3 विकेट लेकर कीवी टीम की कमर तोड़ दी. इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि टेलर जिस गेंद पर बोल्ड हुए वह किसी भी तेज गेंदबाज के लिए ड्रीम बॉल थी.

टेलर को फेंकी गयी गेंद के बारे में सिराज ने कहा, ‘प्लान इनस्विंग गेंद के लिए फील्डरों को सजाने की थी और लक्ष्य था कि पैड पर हिट करें लेकिन जिस तरह से मैं लय में आ रहा था तो मैंने सोचा कि आउटस्विंग गेंद क्यों नहीं फेंकू. यह कारगर रहा. यह किसी भी तेज गेंदबाज के लिए स्वप्निल गेंद थी.’

https://twitter.com/BCCI/status/1467143261286383616?s=20

जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऊंगलियों के बीच ‘वेब’ में चोट लगने के कारण वह खेल नहीं रहे थे. कानपुर में शुरुआती टेस्ट में सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका दिया गया.

हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘जब मैंने चोट से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग शुरू की तो मैंने ज्यादा से ज्यादा स्विंग हासिल करने के लिए एक विकेट को लक्ष्य बनाकर काफी गेंदबाजी की थी. मेरा ध्यान इसी पर था.’

TRENDING NOW

सिराज ने टॉम लैथम को आउट करने के लिए 147 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार का बाउंसर फेंका था. उन्होंने कहा, ‘ताकि जब भी मुझे टेस्ट मैच में मौका मिलेगा. मुझे एक ही क्षेत्र में लगातार हिट करना होगा और इसी से मुझे हासिल करने में मदद मिली.’