Advertisement
IND vs SA, 3rd Test: केपटाउन में कभी नहीं जीता है भारत, बल्लेबाजों का रिकॉर्ड भी है बेहद खराब !
भारत और साउथ अफ्रीक के बीच आज केपटाउन के न्यूलैंड्स में सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला जा रहा है। सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है.
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa, 3rd Test) की टीमें आज केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में (Newlands Test Record)टेस्ट सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. विराट कोहली एंड कंपनी के लिए यह मैच काफी अहम है क्योंकि अगर हम केपटाउन का किला फतह कर लेते हैं तो यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जितेगी. हालांकि भारत की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा न्यूलैंड्स स्टेडियम का इतिहास बनता नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने टीम इंडिया ने आजतक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है.
90 के दशक में साउथ अफ्रीका की टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में कुल पांच मैच दोनों टीमों के बीच खेले गए. इस दौरान मेजबानों को तीन मैचों में जीत मिली जबकि दो मैच बराबरी पर खत्म हुए.
केपटाउन में साउथ अफ्रीका का शानदार रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका की धरती पर वैसे तो मेजबान टीम को हमेशा से ही काफी घातक माना जाता है लेकिन टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह है कि अपने घर पर केपटाउन का न्यूलैंड्स स्टेडियम ही वो जगह है जहां साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड सबसे शानदार है. यहां मेजबानों ने 58 मैचों में 25 जीत दर्ज की हैं.
भारतीय बल्लेबाज साबित होते हैं फिसड्डी
केपटाउन में भारत के इतिहास पर नजर डालें तो इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. उन्होंने यहां चार मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक जड़ हैं. उनके बल्ले से 81 की औसत से 489 रन निकले. सौरव गांगुली ने भी यहां दो मैच खेलकर 165 रन बनाए हैं. अन्य कोई बल्लेबाज इस मैदान पर खास रन नहीं बना पाया. विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे सभी फिसड्डी साबित हुए हैं.
COMMENTS