Advertisement

रोहित के छक्‍के पर खुशी से झूम उठे Ranveer Singh, मुंबई को चीयर करते आए नजर, VIDEO

रोहित के छक्‍के पर खुशी से झूम उठे Ranveer Singh, मुंबई को चीयर करते आए नजर, VIDEO

रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को शुक्रवार रात गुजरात के समक्ष बेहद रोमांचक मैच में महज पांच रन से जीत मिली. शर्मा जी का बल्‍ला इस मुकाबले में खूब बोला.

Updated: May 7, 2022 9:42 AM IST | Edited By: India.com Staff
आईपीएल (IPL 2022) के 51वें मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट में दूसरी जीत नसीब हुई. शर्मा जी की जीत के गवाह बॉलीवुड स्‍टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी बने. वो शुक्रवार को गुजरात-मुंबई का मैच देखने के लिए ब्रेबोर्न स्‍ट‍ेडियम पहुंचे और रोहित शर्मा की एक-एक शॉट पर खूब जश्‍न मनाते हुए नजर आए. इस वक्‍त सोशल मीडियो पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर हिटमैन के छक्‍के पर स्‍टैंड्स में जश्‍न में डूबे नजर आ रहे हैं.

लंबे समय से टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा का बल्‍ला गुजराज के खिलाफ मैच के दौरान चला. शर्मा जी ने करीब 154 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने पांच चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 28 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. वायरल वीडियो में मुंबई के कप्‍तान ने मोहम्‍मद शमी की गेंद पर शानदार लैप शॉट लगाया. उन्‍होंने गेंद को फाइनल लेग की तरफ महज बल्‍ले से दिशा दी. गेंद में गति इतनी अधिक थी कि रोहित को आसानी से इसपर छक्‍का मिल गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रणबीव सिंह हिटमैन के छक्‍के के बाद झूम रहे हैं.

रणवीर सिंह यहीं नहीं रुके. मैच के दौरान कई ऐसे मौके आए जब उन्‍हें मुंबई के मुश्किल वक्‍त पर परेशान और विकेट मिलने पर तालियां बजाते हुए देखा गया. मुंबई की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए रोहित के अलावा ईशान किशन के 29 गेंदों पर 45 रन व टिम डेविड की 21 गेंदों पर 44 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए.

Just WOW , Rohit 🔥🔥 pic.twitter.com/6OvQVmmSRs

— Arnav@45 (@Arnav904) May 6, 2022

लक्ष्‍य का पीछा करते हुए गुजरात के सलामी बल्‍लेबाज शुबमन गिल 52(36) और रिद्धिमान साहा 55(40) ने अर्धशतक जड़े. हालांकि इसके बाद अन्‍य बल्‍लेबाज रन बनाने में ज्‍यादा सहयोग नहीं दे पाए. एक वक्‍त पर ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम मुकाबले को आसानी से जीत लेगी लेकिन अंतिम वक्‍त पर हार्दिक पांड्या की टीम के हाथ से यह मैच फिसल गया.

 
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement