INDW vs AUSW, 3rd T20I: स्मृति मंधाना के अर्धशतक के बावजूद हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज
INDW vs AUSW, 3rd T20I: सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
India Women vs Australia Women, 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम को मेजबानों के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में 14 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. स्मृति मंधाना के अर्धशतक के बावजूद निचले क्रम के बल्लेबाज रन बनाने में सहयोग नहीं दे पाए और टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत पर टी20 सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर ली है.भारत को पिछले टी20 मुकाबले में भी मेजबानों से चार विके से हार झेलनी पड़ी थी जबकि पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस मैच के साथ ही भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का भी अंत हो गया. पहले मिताली राज की टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी. दोनों टीमों के बीच एक मात्र डे-नाइट टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. इसके बाद अब हरमनप्रीत कौर की टीम को टी20 सीरीज गंवानी पड़ी है.India Women vs Australia Women, 3rd T20I: आज के मैच की बात की जाए तो भारत की टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मेजबानों ने निर्धारित 20 ओवरों में बेथ मूनी की 43 गेंदों पर 61 रन की पारी के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारतीय महिला टीम 20 ओवरों के बाद छह विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई.स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने आए. शेफाली महज एक रन बनाकर आउट हुई. जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 रन का योगदान दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौरन 13 रन बनाकर आउट हुई. टीम को जिताने के लिए रिचा घोष अंत तक प्रयास करती रही. उन्होंने 11 गेंदों पर 23 रन बनाए. उन्होंने 209 की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए अपनी छोटी से पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए.
Also Read
- भारत के अंडर-19 विश्व कप खिताब जीतने के बाद बोलीं हरमनप्रीत कौर, यह जीत टी-20 विश्व कप में हमें...
- INDW vs ENGW: भारत की बेटियों ने रचा दिया इतिहास, तस्वीरों में देखें यंग बिग्रेड का कमाल
- INDW vs ENGW: भारत की बेटियों ने रचा दिया इतिहास, तस्वीरों में देखें यंग बिग्रेड का कमाल
- U-19 World Cup: वर्ल्ड चैंपियन बनने से बस 1 कदम दूर टीम इंडिया, सामने है इंग्लैंड
- ICC Awards: रेणुका सिंह ठाकुर ने आईसीसी इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता
COMMENTS