×

CSK vs KKR: जडेजा ने 19वें ओवर में 21 रन ठोक पलटा मैच का रुख, अंतिम ओवर में दिखे लाचार, कुछ ऐसे घटा मैच

IPL 2021, CSK vs KKR: रवींद्र जडेजा ने मैच में दो छक्‍के और दो चौके लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 26, 2021 8:41 PM IST

IPL 2021, CSK vs KKR: आईपीएल 2021 के 38वें मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जल्‍वा देखने को मिला. एक वक्‍त में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए मुश्किल नजर आ रहे मुकाबले को जड्डू ने केवल तीन गेंदों पर पलट के रख दिया. हालांकि अंत में वो तीन गेंद पर सिंगल लेने के लिए जूझते नजर आए और आउट भी हो गए. फैन्‍स ने जडेजा की पारी और आखिरी ओवर के रोमांच पर जमकर प्रतिक्रिया दी.

18वें ओवर तक कोलकाता का पलड़ा था भारी

रवींद्र जडेजा ने मैच में आठ गेंदों पर 22 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्‍ले से दो चौके और दो छक्‍के निकले. सुरेश रैना के आउट होने के बाद जडेजा जब बल्‍लेबाजी के लिए आए तो 17 गेंदों पर 31 रन की दरकार थी. इसी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी भी आउट हो गए. ऐसे में 141 रन पर छह विकेट गंवा चुकी चेन्‍नई के लिए जीत की राहें मुश्किल नजर आ रही थी.

19वें ओवर में जडेजा ने पलटा मैच

IPL 2021, CSK vs KKR: इसके बाद आखिरी दो ओवर में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 26 रन की दरकार थी. यहां से टीम की जीत काफी कठिन नजर आ रही थी. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने यहीं से मैच का रुख पलट दिया. 19वां ओवर प्रसिद्ध कृष्‍णा ने डाला. इस ओवर में उन्‍होंने लगातार दो छक्‍के जड़ने के अलावा एक चौका भी निकाला. इस ओवर में कुल 22 रन आए.

आखिरी ओवर में जडूड हुए फेल

अब आखिरी ओवर में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को जीत के लिए महज चार रन चाहिए थे. ऐसे में मैच चेन्‍नई के हाथों में था. पहले गेंद पर दूसरे छोर के बल्‍लेबाज सैम कर्रन कैच आउट हो गए. अगली गेंद खाली जाने के बाद तीसरे गेंद पर नए बल्‍लेबाज शार्दुल ठाकुर ने तीन रन चुरा लिए. अब तीन गेंद पर चेन्‍नई को एक रन चाहिए था.

TRENDING NOW

IPL 2021, CSK vs KKR: रवींद्र जडेजा स्‍ट्राइक पर थे. चौथी गेंद को वो बल्‍ले से छू भी नहीं पाए. कुछ ऐसा ही पांचवीं गेंद पर हुआ. गेंद पैड पर जाकर लगी और अंपायर ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करार दिया. डीआरएस लेने पर भी जडेजा को राहत नहीं मिली. ऐसे में जीता हुआ मैच एक बार फिर फंस गया. आखिरी में दीपक चाहर ने सिंगल निकालकर चेन्‍नई को जीत दिलाई.