×

IPL 2021: DC vs KKR: कोलकाता के चार बल्‍लेबाज हुए शून्‍य पर आउट, डेविड हसी बोले- चिंता की बात नहीं...

IPL 2021: DC vs KKR: कप्‍तान इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन अपना खाता तक नहीं खोल पाए.  

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 14, 2021 12:32 PM IST

IPL 2021: DC vs KKR, Qualifier-2: आईपीएल 2021 के क्‍वालीफायर-2 में एक वक्‍त पर आसान जीत दर्ज करती नजर आ रही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम की जीत को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाजों ने बेहद मुश्किल बना दिया. टीम के मेंटर डे‍िवड हसी मध्‍यक्रम के इस तरह धराशाही होने से चिंतित हैं. उन्‍होंने कहा कि अब चेन्‍नई के खिलाफ होने वाली खिताबी मुकाबले में चोट से उबर रहे आंद्रे रसेल वापसी कर सकते हैं. कप्‍तान इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन अपना खाता तक नहीं खोल पाए.  एक वक्‍त पर ऐसा लग रहा था कि मैच कोलकाता के हाथों से फिसल गया है लेकिन 20वें ओवर में पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्‍का लगाकर बाजी पलट दी.

डेविड हसी ने कहा ,‘‘ मैं मध्यक्रम की विफलता से चिंतित नहीं हूं क्योंकि ये सभी शानदार खिलाड़ी हैं. इन्हें पता है कि कैसे खेलना है. हम पूरे आत्मविश्वास के साथ दुबई जा रहे हैं और कोई नहीं जानता कि क्या हो सकता है .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पूरा श्रेय केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन को जाता है. हमें उस पर पूरा भरोसा है . दिनेश कार्तिक और शाकिब अल हसन भी अगला मैच खेलेंगे. वे अपने देश के लिये और आईपीएल टीम के लिये भी कई बार मैच जीत चुके हैं . मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के सामने चयन की कठिन समस्या होगी.’’

TRENDING NOW

हसी ने वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल की तारीफ की . उन्होंने कहा ,‘‘ हमें वेंकटेश अय्यर के रूप में शानदार खिलाड़ी मिल गया है . वह बेहतरीन इंसान और ‘टीम मैन’ है . उसने और गिल ने अच्छी साझेदारी की और उनका तालमेल जबर्दस्त था.’’