This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2021- DC vs SRH: दिल्ली का विजयी अभियान जारी, हैदराबाद को 8 विकेट से धोया
IPL 2021- DC vs SRH Match Report and Highlights: दिल्ली की टीम की इस सीजन की यह 9 मैचों में 7वीं जीत है.
Written by India.com Staff
Last Published on - September 22, 2021 11:04 PM IST

IPL 2021- DC vs SRH Match Report and Highlights: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में भी जीत के साथ शुरुआत करते हुए अपनी विनिंग लय को कायम रखा है. उसने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर अंकतालिका में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है. इस सीजन दिल्ली की यह 7वीं जीत है और अब उसने प्लेऑफ की दौड़ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
सनराइजर्स की टीम ने उसके सामने 135 रन का टारगेट दिया था, जिसे उसने (Shreyas Iyer) श्रेयस अय्यर (47*) और कप्तान (Rishabh Pant) रिषभ पंत (35*) की शानदार बैटिंग की बदौलत 13 गेंदें शेष रहते यह मैच अपने नाम कर लिया. इन दोनों के अलावा (Shikhar Dhawan) शिखर धवन (42) ने भी उम्दा पारी खेलकर टीम के लिए जीत का प्लेटफॉर्म सेट किया. सनराइजर्स के लिए राशिद खान और खलील अहमद ने एक-एक विकेट जरूर लिया लेकिन उनका कोई भी अन्य गेंदबाज अपनी टीम को मैच में नहीं ला पाया.
135 रन के लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम के लिए ज्यादा खास नहीं था. (Prithvi Shaw) पृथ्वी शॉ (11) और (Shikhar Dhawan) शिखर धवन (42) की ओपनिंग जोड़ी ने अपनी टीम को तेज तर्रार शुरुआत देने की कोशिश की. हालांकि पृथ्वी शॉ खलील अहमद (Khaleel Ahmed) की गेंद पर केन विलियमसन (Kane Williamson) के बेहतरीन कैच के चलते सस्ते में आउट हो गए. लेकिन शिखर धवन एक अलग ही मूड में थे.
उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ मिलकर दिल्ली को दबाव से बाहर रखने का काम बखूबी किया. वह हर कमजोर गेंद को चौके छक्के में तब्दील कर रहे थे. उन्होंने 37 गेंद की पारी में 6 चौके और 1 छक्का जमाया. उनके सभी शॉट्स आकर्षक दिख रहे थे. हालांकि राशिद खान (Rashid Khan) को वह दूसरा छक्का जड़ने के प्रयास में आउट हो गए.
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने एक बार फिर बल्ले से निराश किया. वह 20 ओवरों में सिर्फ 134 रन ही बना पाई. उसकी ओर से नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे (Abdul Samad) अब्दुल समद (28) और नंबर 8 पर उतरे (Rashid Khan) राशिद खान (22) ही 20 का आंकड़ा पार कर पाए. समद और राशिद ने अपनी-अपनी पारी में 2-2 चौके और एक-एक छक्का भी जमाया.
अगर सनराइजर्स के चोटी के बल्लेबाजों की बात करें तो (David Warner) डेविड वॉर्नर (0) खाता भी नहीं खोल पाए. इसके अलावा (Wriddhiman Saha) रिद्धिमान साहा (18) और कप्तान (Kane Williamson) केन विलियमसन (18), जबकि (Manish Pandey) मनीष पांडे सिर्फ 17 रन ही जोड़ पाए.
कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को आउट होने से पहले दो मौके मिले थे. उनके दो आसान से कैच बारी-बारी पहले रिषभ पंत (Rishabh Pant) और फिर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने छोड़ दिए. लेकिन इसके बावजूद केन इसका फायदा नहीं उठा पाए. (Kedar Jadhav) केदार जाधव (3) और (Jason Holder) जेसन होल्डर (10) के पास भी यहां बैटिंग का अच्छा मौका था लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए.
TRENDING NOW
एक वक्त विलियमसन ने मनीष पांडे के साथ मिलकर तीसरे विकेट की साझेदारी में 31 रन जोड़ लिए थे लेकिन अक्षर पटेल ने विलियमसन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. दिल्ली के लिए (Kagiso Rabada) कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को 2-2 विकेट अपने नाम किए.