×

IPL 2021: Rohit Sharma और Hardik Pandya की फिटनेस पर मुंबई ने दिया अपडेट, जानें- क्या खेलेंगे अगला मैच

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की फिटनेस में तेजी से सुधार हो रहा है लेकिन उनके अगले मैच में हिस्सा लेने पर कुछ नहीं कह सकते: Trent Boult

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 22, 2021 5:09 PM IST

इंग्लैंड में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके लौटे मुंबई इंडियन्स (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यूएई में अपनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि टीम मैनेजमेंट का कहना है कि वह अच्छी स्थिति में हैं. रोहित के अलावा टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी फिटनेस संबंधी कोई समस्या का सामना कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी बीते रविवार को शुरू हुए आईपीएल के दूसरे हाफ के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे.

टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कहा कि दोनों की चोट में काफी सुधार हो रहा है और वे पहले से अच्छी स्थिति में हैं. हालांकि बोल्ट को अभी यह भरोसा नहीं है कि वे दोनों ही गुरुवार को होने वाले अगले मैच में उपलब्ध रहेंगे या नहीं. बोल्ट ने कहा कि वे बेहतर हो रहे हैं लेकिन जहां तक उनके खेलने की बात है तो इस पर टीम के डॉक्टर और फीजियो ही फैसला लेंगे.

रोहित (Rohit Sharma) घुटने में दर्द और हार्दिक (Hardik Pandya) मामूली चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ नहीं खेल पाए थे, जिसमें कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टीम की अगुवाई की थी.

बोल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वे दोनों बहुत अच्छी स्थिति में हैं. जहां तक उनके अगले मैच में खेलने की बात है तो मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता लेकिन प्रतिदिन उनकी फिटनेस में सुधार हो रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वे दोनों मुंबई के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम जल्द से जल्द उनकी टीम में वापसी चाहते हैं.’ बोल्ट ने कहा कि चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में रोहित की बहुत कमी खली लेकिन उन्होंने इस स्टार सलामी बल्लेबाज को विश्राम देने के टीम प्रबंधन के फैसले का बचाव किया.

उन्होंने कहा, ‘उनके अनुभव और इस प्रारूप में प्रदर्शन को देखते हुए उनकी बहुत कमी खली लेकिन आगे काफी क्रिकेट खेली जानी है और इसलिए उनकी शत प्रतिशत फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए यह सही फैसला था.’

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)