×

MI vs DC: अक्षर पटेल बोले- मैंने मुंबई के बल्‍लेबाजों की ताकत को ध्‍यान में रखते हुए गेंदबाजी की

MI vs DC: अक्षर पटेल ने अपने चार ओवरों में तीन विकेट निकाले. इस दौरान उन्‍होंने 21 रन ही दिए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 3, 2021 12:11 PM IST

IPL 2021, MI vs DC: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने मुंबई इंडियंस को मात देकर प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा कि वो बल्‍लेबाजों की ताकत को ध्‍यान में रखते हुए ही गेंदबाजी कर रहे थे. पटेल ने अपने चार ओवरों में तीन विकेट निकाले. इस दौरान उन्‍होंने 21 रन ही दिए. अक्षर पटेल ने माना कि शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम की पिच धीमी थी, जिसके कारण यहां रन बनाने में खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी. जिसे देखते हुए वो और रिषभ पंत विशेष योजना पर काम कर रहे थे.

मैच के बाद अक्षर पटेल ने कहा,  ‘‘ मैं बल्लेबाजों की ताकत को ध्यान में रखकर गेंदबाजी कर रहा था. सूर्यकुमार ज्यादातर स्वीप और कवर क्षेत्र के ऊपर से शॉट खेल रहे थे. इसलिए मैं गेंद को उसके पास टप्पा करा रहा. उन्हें मेरी गेंद का आकलन करने में परेशानी हो रही थी. रिषभ पंत (कप्तान) और मेरी यही योजना थी.’’

IPL 2021, MI vs DC: जीत के लिए 130 रन का पीछा करते समय दिल्ली की स्थिति भी खराब थी लेकिन श्रेयस अय्यर (नाबाद 33) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 20) ने सातवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी (अटूट) की, जिससे टीम ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

TRENDING NOW

अक्षर ने कहा, ‘‘ पिच धीमी थी और थोड़ा गेंद थोड़ी रुक कर आ रही थी. यहां बड़ा शॉट लगाना मुश्किल था. हम एक या दो रन दौड़कर बनाने के साथ मैच को आखिरी ओवर तक ले जाना चाहते थे.’’