×

IPL 2021 Orange/Purple Cap Holder List: बैंगलोर के खिलाफ हार के बावजूद केएल राहुल ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा

आईपीएल 2021 सीजन में 26 विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल ने पर्पल कैप पर कब्जा बनाए रखा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 4, 2021 9:10 AM IST

IPL 2021 Orange Cap / Most Run

खिलाड़ी पारियां रन
केएल राहुल 12 528
रुतुराज गायकवाड़ 12 508
संजू सैमसन 12 480
शिखर धवन 12 462
फॉफ डु प्‍लेसिस 12 460

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 39 रन की पारी खेलकर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल टूर्नामेंट में 500 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ राहुल ने रुतुराज गायकवाड़ को पछाड़ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है।

IPL 2021 Purple Cap/ Most Wicket

TRENDING NOW

खिलाड़ी पारियां विकेट
हर्षल पटेल 12 26
आवेश खान 12 21
मोहम्मद शमी 13 18
जसप्रीत बुमराह 12 17
अर्शदीप सिंह 11 16

आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 26 विकेट लेकर बैंगलोर के मीडियम पेसर हर्षल पटेल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे हैं। बैंगलोर-पंजाब मुकाबले में एक सफलता हासिल कर किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सूची में एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं।