×

IPL 2021 Orange/Purple Cap Holder List: शिखर धवन ने पूरे किए 500 रन; नंबर-1 एक करीब पहुंचे गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में शिखर धवन ने 35 गेंदो पर 39 रनों की पारी खेली।

IPL 2021 Orange Cap / Most Run

खिलाड़ी पारियां रन
केएल राहुल 12 528
रुतुराज गायकवाड़ 13 521
शिखर धवन 13 501
संजू सैमसन 12 480
फॉफ डु प्‍लेसिस 13 470

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 50वें मैच के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में खास बदलाव नहीं आया है। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ दूसरे स्थान पर हैं। सीएसके के खिलाफ मैच में 39 रन की पारी खेलकर धवन ने इस सीजन अपने 500 रन पूरे किए हैं।

IPL 2021 Purple Cap/ Most Wicket

खिलाड़ी पारियां विकेट
हर्षल पटेल 12 26
आवेश खान 13 22
मोहम्मद शमी 13 18
जसप्रीत बुमराह 12 17
अर्शदीप सिंह 11 16

आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 26 विकेट लेकर बैंगलोर के मीडियम पेसर हर्षल पटेल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे हैं। दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान है जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लिया था।

trending this week