×

IPL 2021- PBKS vs MI: जीत के बाद बोले Rohit Sharma- Saurabh Tiwary ने खेली सूझ-बूझ भरी पारी

सौरभ तिवारी ने इस मैच में 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्हें ईशान किशन की जगह तरजीह दी गई थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 29, 2021 8:39 AM IST

लगातार तीन हार के बाद आखिरकार मुंबई इंडियन्स (MI) को UAE में इस सीजन की पहली जीत मिल गई. मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई की बल्लेबाजी यहां भी हिचकोले खाती दिख रही थी लेकिन पहले सौरभ तिवारी (45) ने उसे संभाला और फिर (Hardik Pandya) हार्दिक पांड्या (40*) और (Kieron Pollard) कीरोन पोलार्ड (15*) ने जीत दिला दी. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सौरभ तिवारी की जमकर प्रशंसा की.

यह इस सीजन मुंबई की 11 लीग मैचों कुल 5वीं जीत है और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी संभावने अभी भी बरकरार हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह टीम में शामिल किए गए सौरभ तिवारी (Sourabh Tiwary) की बल्लेबाजी की तारीफ की.

तिवारी ने 16 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद 37 गेंद में 45 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी पारी से मुंबई ने जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य को छह गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

रोहित (Rohit Sharma) ने कहा, ‘ईशान को बाहर रखना मुश्किल फैसला था लेकिन हमें ऐसा लगा कि टीम को बदलाव की जरूरत है. वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. सौरभ तिवारी ने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और आज भी उन्होंने बीच के ओवरों में समझदारी से बल्लेबाजी की.’ इस मौके पर रोहित ने हार्दिक पांड्या के फॉर्म में लौटने पर भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘हार्दिक ने पिच पर अच्छा समय बिताया, यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत है.’

TRENDING NOW

मुंबई की टीम के पास अभी लीग स्टेज में 3 मैच बाकी हैं, जिसमें उसने दिल्ली कैपिटल्स (DC), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ना है.