×

IPL 2021 Points Table, Orange and Purple Cap list: MI की जीत से बदले प्वॉइंट्स टेबल के समीकरण, Shikhar Dhawan के सिर पर फिर सजी ऑरेंज कैप

मुंबई ने इस सीजन की 5वीं जीत दर्ज कर 5वां स्थान हासिल कर लिया है. वहीं दिल्ली के शिखर ने एक बार फिर ऑरेंज कैप को अपने सिर पर सजाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 29, 2021 9:31 AM IST

Indian Premier League 2021 Points Table, Orange Cap and Purple Cap list: इस मंगलवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले गए. दिन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया, जबकि दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को मात दी. UAE पहुंची मुंबई को लगातार 3 हार के बाद जीत का स्वाद चखने का पहला मौका मिला है. उसकी जीत ने अंकतालिका के समीकरण भी बदल दिए हैं. इस सीजन उसकी कुल 5 जीत हो गई हैं और अब वह प्वॉइंट्स टेबल में भी 5वें पायदान पर है.

दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी संभावना को और मजबूत कर लिया है. वह अंकतालिका में अभी भी चौथे स्थान पर बनी हुए है और 10 अंकों के साथ उसने अपना रनरेट और मजबूत कर लिया है. 8 टीमों की इस लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और दिल्ली (DC) के बाद सिर्फ कोलकाता ही ऐसी टीम है, जिसका रनरेट पॉजिटिव में है.

प्लेऑफ की दौड़ में चेन्नई और दिल्ली अब लगभग सुरक्षित हैं. हालांकि गणितीय समीकरणों के चलते अभी उनका क्वॉलीफाई कन्फर्म नहीं हुआ है. लेकिन इसके बाद प्लेऑफ की बाकी बची दो पॉजिशन के लिए 5 टीमों में मुकाबला अभी भी दिलचस्प बना हुआ है.

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेट रनरेट
चेन्नई सुपर किंग्स 10 8 2 0 0 16 +1.069
दिल्ली कैपिटल्स 11 8 3 0 0 16 +0.562
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 6 4 0 0 12 -0.359
कोलकाता नाइट राइडर्स 11 5 6 0 0 10 +0.363
मुंबई इंडियंस 11 5 6 0 0 6 -0.453
पंजाब किंग्स 11 4 7 0 0 8 -0.288
राजस्थान रॉयल्स 10 4 6 0 0 8 -0.369
सनराइजर्स हैदराबाद 10 2 8 0 0 4 -0.501

इस बीच टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो दिल्ली के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोमवार को संजू सैमसन (Sanju Samson) से जरूर पिछड़े थे लेकिन मंगलवार को आते ही उन्होंने 24 रन की पारी खेलकर इस कैप को वापस अपने कब्जे में ले लिया. अब उनके 454 रन हो गए हैं. हालांकि वह सैमसन से सिर्फ 21 रन ही आगे हैं और सैमसन के पास आज एक बार फिर उनसे आगे निकलने का मौका होगा, जब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेंगे.

Orange Cap Holder/Most Runs in IPL 2021:

454 रन – शिखर धवन (11 पारियां)

433 रन – संजू सैमसन (10 पारियां)

422 रन – केएल राहुल (10 पारियां)

394 रन – फाफ डु प्लेसिस (9 पारियां)

332 रन – मयंक अग्रवाल (9 पारियां)

सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पर्पल कैप की अगर बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हर्षल पटेल (Harshal Patel) भले अभी 23 विकेट्स के साथ पहले पायदान पर सुरक्षित दिख रहे हों. लेकिन दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने 3 विकेट लेकर इस फेहरिस्त में अपना दूसरा स्थान और पक्का कर लिया है. उनके अब 18 विकेट हो गए हैं.

Purple Cap Holder/Most Wickets in IPL 2021:

23 विकेट – हर्षल पटेल (10 मैच)

18 विकेट – आवेश खान (11 मैच)

16 विकेट- जसप्रीत बुमराह (11 मैच)

14 विकेट – क्रिस मॉरिस (8 मैच)

TRENDING NOW

13 विकेट – राशिद खान (10 मैच)