×

IPL 2022 Auction: KKR कोच Bharat Arun का खुलासा, ऐसे खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश करेगी फ्रेंचाइजी

IPL 2022 Auction, इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के लिए मेगा ऑक्शन फरवरी में होने जा रहा है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स को कोशिश ऐसे खिलाड़ियों को चुनना होगा, जो सभी हालात से सामंजस्य बैठा सकें.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 3, 2022 9:48 AM IST

IPL 2022 Auction: टीम इंडिया के पूर्व कोच भरत अरुण को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. बेंगलुरू में दो दिवसीय मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) 12 और 13 फरवरी को होगा, जिसमें 590 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. केकेआर टीम नीलामी में 48 करोड़ रुपये की राशि के साथ उतरेगी, जिसमें उसका फोकस दमदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने पर होगा.

Kolkata Knight Riders ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया

दो बार का पूर्व चैंपियन केकेआर पिछले आईपीएल में उप विजेता रहा. टीम ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये) और सुनील नारायण (छह करोड़ रुपये) के अलावा भारत के वेंकटेश अय्यर (आठ करोड़ रुपये) और वरुण चक्रवर्ती (आठ करोड़) को रिटेन किया है.

ऐसे खिलाड़ियों को चुनेगा केकेआर

अब तक की स्थिति के अनुसार मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के आयोजन स्थल पर अब तक फैसला नहीं हुआ है और अब जब नीलामी में सिर्फ 10 दिन का समय बचा है तब केकेआर का थिंक टैंक अपनी रणनीति तैयार करने में व्यस्त है. भरत अरुण (Bharat Arun) ने कहा है कि फ्रेंचाइजी इस नीलामी में ऐसे खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश करेगी जो सभी हालात में सामंजस्य बैठा सकें.

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच अरुण ने ‘केकेआर.इन’ से कहा, ‘‘आपको ऐसे खिलाड़ी चुनने की जरूरत है जो विभिन्न हालात से सामंजस्य बैठा सकें. यहां तक कि महामारी से पहले जब आप अपने घरेलू हालात के लिए गेंदबाज चुनते थे तो भी उन्हें आईपीएल में सात मुकाबले विरोधी टीम के मैदान सात मैच खेलने होते थे.’’

TRENDING NOW

अरुण ने कहा कि उन्होंने अधिकांश अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा है और ऐसे में उनका अनुभवी अहम साबित हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को करीब से देखने के कारण आपको पर्याप्त जानकारी होती है कि वे क्या कर सकते हैं. और इससे आपको तैयार करने और बेहतर फैसले करने में मदद मिलती है और आप मैच के दौरान अधिक प्रभावी योजना बना सकते हैं.’’