×

IPL 2022: 26 मार्च से आईपीएल की शुरुआत, इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऐसा होगा, जब चेन्नई सुपर किंग्स सत्र का अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 17, 2022 3:22 PM IST

Indian Premier League 2022, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल-2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाना है. आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऐसा होगा, जब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ सत्र का अपना पहला मैच खेलेगी. इससे पहले साल 2011 में चेन्नई ने अपना पहला मुकाबला केकेआर के विरुद्ध खेला था.

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें चेन्नई ने 17 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं केकेआर को 8 मैचों में जीत नसीब हुई है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. चेन्नई ने 12 में से 6 बार टूर्नामेंट का अपना पहला जीता है. बैन के चलते यह टीम 2 सीजन टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थी.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी (MS Dhoni) में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 4 खिताब अपने नाम किए हैं. इस टीम ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में ट्रॉफी जीती है, जबकि केकेआर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में साल 2012 और 2013 में टाइटल जीत चुकी है.

Chennai Super Kings Full Squad for IPL 2022:

रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महेश दीक्षाना, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉन्वे, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, श्री हरि निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा.

Kolkata Knight Riders Full Squad for IPL 2022:

TRENDING NOW

आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, पैट कमिंस, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिख डार, बाबा इंद्रजीत, चामिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, आरोन फिंच, टिम साउदी, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान.