×

IPL 2022, CSK vs KKR: कप्तान बदलते ही चेन्नई को मिली हार, Ravindra Jadeja ने ओस पर फोड़ा हार का ठीकरा

IPL 2022, CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, जिसके बाद टीम ने सीजन का अपना पहला ही मैच गंवा दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 27, 2022 8:00 AM IST

Indian Premier League 2022, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) को आईपीएल-2022 के अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई ने कुछ दिनों पहले ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है, जिसके बाद 5वें खिताब की तलाश में उतरी टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि जडेजा ने हार का ठीकरा ओस पर फोड़ दिया है.

दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी छोड़ने के बाद चेन्नई की बागडोर संभालने वाले रविन्द्र जडेजा ने कहा कि ओस के कारण दूसरी पारी में उनके गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां अधिक चुनौती भरी थी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ओस की भूमिका अहम होगी. आप टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेंगे. पहली पारी के शुरुआती छह ओवरों में पिच पर नमी थी लेकिन दूसरी पारी में ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो गई. बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम साझेदारी बनाने में नकाम रहे. इसी कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी.

चेन्नई ने 5 विकेट खोकर बनाए 131 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए. टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ बगैर खाता खोले आउट हो गए, जिसके बाद डेवोन कॉन्वे (3) भी कुछ खास नहीं कर सके.

चेन्नई की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 50 रन बनाए. उनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 28 और कप्तान रविंद्र जडेजा ने 26 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से उमेश यादव को 2 विकेट हाथ लगे, जबकि वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट झटका.

केकेआर ने 9 गेंदें शेष रहते दर्ज की जीत

TRENDING NOW

इसके जवाब में कोलकाता ने 18.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 44 रन बनाए, जबकि सैम बिलिंग्स ने 25 रन की पारी खेली. चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो को सर्वाधिक 3 विकेट हाथ लगे.