×

IPL 2022 का हिस्‍सा बनने भारत पहुंचे डेन स्‍टेन, पहली बार इस भूमिका में आएंगे नजर

डेल स्‍टेन खेल के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले चुके हैं। इस बार आईपीएल के दौरान स्‍टेन अलग भूमिका में नजर आएंगे. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 17, 2022 7:11 PM IST

आईपीएल (IPL 2022) में साउथ अफ्रीका के स्‍टार तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन (Dale Steyn) एक अलग ही भूमिका में नजर आएंगे. बीते सीजन तक गेंदबाज के रूप में खेलने वाले स्‍टेन इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए कोचिंग करेंगे. स्‍टेन गुरुवार को भारत पहुंच गए. अपने क्‍वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद वो टीम के साथ जुड़ जाएंगे. डेल स्‍टेन ने बीते साल अगस्‍त के महीने में सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया था. 38 वर्षीय स्टेन सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे जिसमें मुख्य कोच टॉम मूडी, बल्लेबाजी कोच ब्रायन लारा और स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन शामिल हैं.

स्टेन (Dale Steyn) ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिये 95 मैचों में 97 विकेट लिये हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा, ‘‘हां, वापसी के बाद काफी खुश हूं. मैं कुछ समय से भारत में रहा हूं इसलिये वापसी करके काफी रोमांचित हूं. हवाई अड्डे से ड्राइव करते हुए इतनी सारी यादें ताजा हो गयीं. ’’

डेल स्‍टेन (Dale Steyn)  ने कहा, ‘‘मैं यहां पहले भी आ चुका हूं, दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ या आईपीएल टीमों के साथ इसलिये मैं काफी रोमांचित हूं. मेरे लिये एक नयी भूमिका, कोचिंग की भूमिका जिसके बारे में मैं सचमुच काफी रोमांचित हूं. खिलाड़ियों को देखने की यह पूरी तरह से नयी भूमिका है जो शानदार है. मैं मैदान में उतरने के लिये तैयार हूं.’’

TRENDING NOW

स्टेन ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया था और बीते साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म करने के बाद टी20 विश्व कप में कमेंट्री भी की.