×

DC vs PBKS: तय समय पर ही होगा दिल्‍ली-पंजाब मुकाबला ! रिषभ पंत की टीम पर छाया है कोरोना का साया

कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सभी सदस्‍यों को फिलहाल क्‍वारंटीन कर दिया गया है. उन्‍हें आज पुणे के लिए निकलना था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 18, 2022 5:50 PM IST

आईपीएल (IPL 2022) के लिए बनाए गए विशेष बायो-बबल (Bio-Bubble) में कोरोना वायरस के प्रवेश के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बीते साल की तरह इस साल भी टूर्नामेंट को स्‍थगित किया जा सकता है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) फ्रेंचाइजी के कार्यक्रम को फिलहाल के लिए स्‍थगित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर आज कैंसल आईपीएल (Cancel IPL) सबसे ज्‍यादा ट्रेंड हो रहा है. इन सबके बीच न्‍यूज एजेंसी पीटीआई की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच होने वाला मुकाबला अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा.

दिल्‍ली और पंजाब के बीच मैच पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट स्‍टेडियम में आयोजित किया जाना है. आज सुबह दिल्‍ली फ्रेंचाइजी को मुंबई से पुणे के लिए रवाना होना था. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद टीम के आगे के कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है.

TRENDING NOW

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सभी सदस्‍यों के आरटी-पीसीआर टेस्‍ट कराए जा रहे हैं. इससे पहले कुछ दिन पहली टीम फीजियो पैट्रिक फराहर्ट के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. दिल्‍ली की टीम ने अपना आखिरी मुकाबला सोमवार को 16 अप्रैल, शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था. बीसीसीआई फिलहाल अहतियात के तौर पर बैंगलोर फ्रेंचाइजी के भी अतिरिक्‍त टेस्‍ट करवा रही है ताकि कोरोना संक्रमण का जल्‍द से जल्‍द सही आकलन किा जा सके.