×

अब भी तय नहीं Delhi Capitals का मुकाबला, कल RT-PCR रिपोर्ट के बाद ही होगा फैसला

मुंबई में 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल-2022 का 32वां मैच खेला जाना है, लेकिन मुकाबले पर फैसला बुधवार को ही लिया जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 19, 2022 4:44 PM IST

Indian Premier League 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे से अब तक 5 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनके अलावा फिजियो पैट्रिक फरहार्ट, टीम के मालिशिया चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य आकाश माने जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं.

मुंबई में खेला जाएगा मुकाबला

कोरोना के साये के बीच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले को पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) के बजाय अब मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में आयोजित किया जाएगा. हालांकि अब भी मुकाबले के खेले जाने पर फैसला बुधवार (20 अप्रैल) को ही होगा. यानी मुकाबले से ठीक कुछ घंटों पहले.

बुधवार सुबह लिया जाएगा फैसला

दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार सुबह आरटी पीसीआर जांच के बाद ही मैच खेलने की मंजूरी मिलेगी. अन्य सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ मंगलवार को हुए जांच में नेगेटिव आए हैं. कोविड-19 से संक्रमित आए सदस्य पृथकवास में चिकित्सकों की निगरानी में है. उनका छठे और सातवें दिन परीक्षण किया जाएगा और दोनों जांच का नतीजा नेगेटिव आने पर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स बायो-सिक्योर बबल में फिर से आने दिया जायेगा.

TRENDING NOW

बीसीसीआई ने कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स की टीम का 16 अप्रैल से रोजाना आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जा रहा है. 19 अप्रैल हुई आरटी-पीसीआर जांच के चौथा दौर में अन्य सभी सदस्य नेगेटिव आए है. टीम के सभी सदस्यों को 20 अप्रैल की सुबह आरटी-पीसीआर परीक्षण के एक और दौर से गुजरना होगा.’’