This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2022: David Warner और Rovman Pawell के तूफान में उड़ा हैदराबाद, 21 रन से हारा मैच
IPL 2022: DC vs SRH Math 50 Match Report And Highlights: डेविड वॉर्नर और रॉवमैन पॉवेल की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली ने हैदराबाद को 208 रन का टारगेट दिया था.
Written by India.com Staff
Last Published on - May 5, 2022 11:54 PM IST

IPL 2022: DC vs SRH Math 50 Match Report And Highlights: (David Warner) डेविड वॉर्नर (92*) और (Rovman Powell) रॉवमैन पावेल (67*) की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 21 रन से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी 5वीं जीत दर्ज कर ली है. सनराइजर्स ने यहां टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था. लेकिन शुरुआती 2 विकेट जल्दी झटकने के बावजूद उसे यह फैसला महंगा पड़ा. दिल्ली ने इन दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग के दम पर उसे 208 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में हैदराबाद निकोलस पूरन के 62 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से खलील अहमद ने 3 और शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा एनरिच नोर्त्ज, मिशेल मार्स और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया.
208 रन का विशाल लक्ष्य लेकर उतरी सनराइजर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. अभिषेक शर्मा (7) खलील अहमद का पहला शिकार बने. कुछ देर बाद कप्तान केन विलियमसन (4) को एनरिच नोर्त्जे ने पंत के हाथों आउट करा दिया. युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (22) भी मिशेल मार्श की गेंद पर आउट हो गए और यहां से सनराइजर्स की उम्मीदों को झटका लगना शुरू हो गया. निकोलस पूरन और एडिन मार्करम ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर टीम को पटरी पर लाने की कोशिश जरूर की लेकिन यहां एडिन मार्करम को खलीन अपना दूसरा शिकार बना लिया.
इसके बाद निकोलस पूरन अकेले दिल्ली के गेंदबाजों से लोहा लेते दिखाई दिए. हालांकि लगातार बढ़ रहे रन रेट ने उन पर दबाव बढ़ा दिया और वह 34 गेंद में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने. पूरन के बाद मैच में औपचारिकताएं ही बची थीं और 20वें ओवर तक पहुंचते-पहुंचते हैदराबाद कुल 8 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना पाया.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आज टॉस जीतकर दिल्ली (DC) को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था. यहां भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने पहले ही ओवर में (Mandeep Singh) मनदीप सिंह (0) पर तब आउट कर दिया, जब दिल्ली का खाता भी नहीं खुला था. कुछ ही पलों बाद (Mitchell Marsh) मिशेल मार्श (10) सीन अबॉट का शिकार बने और सनराइजर्स के गेंदबाजों ने अपने कप्तान का फैसला सही साबित करने करने के संकेत दिए.
इसके बाद रिषभ पंत (Rishabh Pant) और डेविड वॉर्नर (David Warner) संयम दिखाते हुए पारी को आगे बढ़ाते रहे. इस बीच रिषभ पंत ने रन रेट की ओर फोकस किया और श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) के एक ही ओवर में 3 छ्कके और एक चौका जड़कर रन रेट को दिल्ली के हित में ला दिया. लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर पंत बोल्ड हो गए. उन्होंने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए. यहां से दिल्ली के लिए रॉवमैन पॉवेल क्रीज पर उतरे.
पॉवेल ने कुछ ही पलों में अपने स्वभाविक खेल अटैक को सही मानते हुए सनराइजर्स के गेंदबाजों पर चार्ज ले लिया. दूसरे छोर पर अब डेविड वॉर्नर (David Warner) भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अविजित 122 रन की साझेदारी की.
TRENDING NOW
इस बीच डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन (12 चौके और 3 छक्के), जबकि रॉवमैन पॉवले ने 35 गेंदों पर नाबाद 67 रन (3 चौके और 6 छक्के) जड़कर टीम का स्कोर 200 पार पहुंचा दिया. रॉवमैन पॉवेल को दो जीवनदान मिले, जिसका उन्होंने भरपूर लाभ उठाया.