×

उमरान मलिक ने मचाई सनसनी, DC के खिलाफ फेंकी IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज डिलीवरी

IPL 2022, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उमरान मलिक ने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सनसनी मचा दी है. उमरान मलिक ने पारी के अंतिम ओवर में 157kmph की स्पीड से गेंद की.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 5, 2022 10:11 PM IST

Indian Premier League 2022, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने सनसनी मचा दी है. उमरान मलिक ने 5 मई को दिल्ली की पारी के 19.4 ओवर में 157kmph की रफ्तार से रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) को गेंद डाली, जो सीजन की सबसे तेज गेंद है. इसके ठीक बाद उमरान ने 156 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बॉल डाली.

Shaun Tait के नाम सबसे तेज डिलीवरी का रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में शॉन टैट (Shaun Tait) ने सबसे तेज गेंद फेंकी है. उन्होंने इस लीग में 157.3kmph की रफ्तार से गेंद डाली है, जबकि उमरान मलिक आज के मैच के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ चुके हैं.

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज डिलीवरी

1. शॉन टैट – 157.3kmph.

2. उमरान मलिक – 157kmph.

3. एनरिक नॉर्त्जे – 156.2kmph.

4. उमरान मलिक – 156kmph.

4. एनरिक नॉर्त्जे – 155.2kmph.

Umran Malik की रफ्तार बल्लेबाजों पर बेअसर

भले ही उमरान मलिक ने 19वें ओवर में 153kmph, 145kmph, 154kmph, 157kmph और 156 kmph की रफ्तार से गेंदें फेंकी, लेकिन आखिरी बॉल तक वह विकेट झटकने में नाकाम ही रहे. उमरान ने मैच में 4 ओवर फेंके, जिसमें 6 वाइफ के साथ 52 रन लुटा दिए.

शतक से चूके डेविड वॉर्नर, दिल्ली ने बनाया विशाल स्कोर

मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए. खराब शुरुआत के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टीम को संकट से निकाला. वॉर्नर ने 58 गेंदों में 3 छक्कों और 12 चौकों के साथ नाबाद 92 रन बनाए. उन्होंने रोवमैन पॉवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 122 रन की अटूट साझेदारी की.

TRENDING NOW

रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने 35 बॉल में तेजतर्रार 67 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट और श्रेयस गोपाल ने 1-1 शिकार किए.