×

IPL 2022: Dinesh Karthik ने बता दिया प्लान, इस तरह टीम को दिलाएंगे जीत

IPL 2022: आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस सीजन अपनी टीम को जीत दिलाने का प्लान बता दिया है. दिनेश कार्तिक का लक्ष्य आरसीबी को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाना है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 30, 2022 10:13 PM IST

Indian Premier League 2022: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को आईपीएल-2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने साथ जोड़ा है. दिनेश कार्तिक ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ सीजन के अपने पहले मैच में 14 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से आरसीबी 200 पार पहुच सकी. हालांकि टीम मुकाबला नहीं बचा सकी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनका लक्ष्य मध्यक्रम में अधिक से अधिक रन बनाने का है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी (Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ आरसीबी के मैच से पहले कार्तिक ने टीम के लिए फिनिशर के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात की.

दिनेश कार्तिक ने कहा, “मेरा लक्ष्य मध्य क्रम में अधिक से अधिक बाउंड्री लगाने का है. यह हमेशा एक चुनौती है, लेकिन यह सभी के लिए दिलचस्प है. मेरी भूमिका मैच में जो कुछ भी हम कर सकते हैं, उसे हासिल करना है और जो कुछ भी करने की कोशिश करना है. टीम के लिए लक्ष्य निर्धारित करना या मैच जीतने में मदद करना. इसलिए, मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करूंगा.”

Royal Challengers Bangalore Full Squad For IPL 2022:

TRENDING NOW

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, चामा वी मिलिंद, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, लवनीथ सिसोदिया, अनीश्वर गौतम.