Advertisement
मुझे लगता है शेन वॉर्न मुझे बॉलिंग करते देख रहे हैं उनका आशीर्वाद मेरे साथ है: Yuzvendra Chahal
'यह मेरे लिए भी खास है क्योंकि वॉर्न सर पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और उनका आशीर्वाद मेरे साथ है. मुझे लगता है कि, जैसे वे मुझे गेंदबाजी करते हुए देखते हैं'
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पहली बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे हैं. इस टीम को कभी शेन वॉर्न (Shane Warne) ने अपने नेतृत्व में लीग का पहला ही खिताब जिताया था. चहल वॉर्न की विरासत रही टीम से जुड़कर खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं और उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह मुझे बॉलिंग करते हुए देख रहे हैं और उनका आशीर्वाद मेरे साथ है.
इस चतुर लेग स्पिनर ने आईपीएल 2022 में अपनी सफलता का श्रेय राजस्थान टीम को दिया. आईपीएल 2022 के लीग चरणों में चहल ने 16.53 की औसत और 7.67 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट लिए हैं. मंगलवार को ईडन गार्डन्स में क्वॉलीफायर 1 में राजस्थान का सामना गुजरात टाइटंस (GT vs RR) से होने पर उनके पास अपनी संख्या में और इजाफा करने का मौका है.
चहल ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि, 'मुझे पता है कि राजस्थान रॉयल के लिए मेरा पहला सीजन है, लेकिन ऐसा लगता है कि मैं यहां कई सालों से खेल रहा हूं. मेरा मानना है कि इसका श्रेय टीम को जाता है कि उन्होंने मुझे यहां खेलने का मौका दिया.'
जिस तरह से वे मेरा सम्मान और प्यार करते हैं, उसने मुझे वास्तव में एक अलग स्तर पर सकारात्मक अहसास कराया है. दूसरी ओर, यह मेरे लिए भी खास है क्योंकि वॉर्न सर पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और उनका आशीर्वाद मेरे साथ है. मुझे ऐसा लगता है कि, जैसे वे मुझे गेंदबाजी करते हुए देखते हैं.'
चहल ने खुलासा किया कि, 'कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक के साथ 40 रन देकर पांच विकेट चटकाना उनके लिए बेहद खास रहा है. मुझे लगता है कि वह मैच वास्तव में मेरे लिए खास था क्योंकि उसमें हैट्रिक बहुत महत्वपूर्ण थी और यह मेरे करियर की पहली हैट्रिक भी थी.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'यह हमारे लिए एक दबाव की स्थिति के दौरान आया था, जहां उन्हें चार ओवरों में केवल 40 रन चाहिए थे और संजू ने मुझे गेंद दी और कहा, यह अब आप पर है, आप कैसे गेंदबाजी करेंगे. मैं सिर्फ विकेट लेने के बारे में सोच रहा था क्योंकि टीम को इसकी जरूरत थी. मुझे लगता है कि ऐसे क्षण, जहां आप अपनी टीम को जीत की ओर ले जाते हैं, जो वास्तव में खास होता है.'
(इनपुट: आईएएनएस)
COMMENTS