×

GT vs PBKS: गुजरात का पंजाब से मैच, प्लेऑफ में पहुंचने पर होंगी निगाहें

9 मैच खेलकर 8 में जीत दर्ज कर चुकी गुजरात टाइटन्स के पास एक और जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में जगह पक्की करने का मौका है. गुजरात इसे हाथ से नहीं जाने देगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 2, 2022 4:05 PM IST

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात किंग्स (GT) की टीम मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचने पर होंगी. अब तक 9 मैच खेलकर 8 में जीत दर्ज करने वाली गुजरात के 16 अंक हैं और वह अंकतालिका में 18 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे ऊपर है. इस टीम को अब तक सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हराने में कामयाब हुई है. पंजाब का इस सीजन यह गुजरात से दूसरा मुकाबला है पिछले मुकाबले में उसे 6 विकेट से मात मिली थी.

गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन का कारण विपरीत परिस्थितियों में भी दमदार वापसी करना है. (Rahul Tewatia) राहुल तेवतिया, (David Miller) डेविड मिलर, (Rashid Khan) राशिद खान हों या कप्तान (Hardik Pandya) हार्दिक पंड्या, इन सभी ने अब तक टूर्नामेंट में मैच विजेता प्रदर्शन किया है. यदि कोई एक खिलाड़ी नाकाम हो जाता है तो दूसरा बखूबी जिम्मेदारी निभाता है.’

हार्दिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ जीत के बाद कहा था, ‘यह इस टीम की खूबसूरती है कि खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे मुश्किल परिस्थितियों में भी क्या कर सकते हैं. हमने ऐसा करने के लिए हमेशा उनका हौसला बढ़ाया.’ पिछली बार जब गुजरात और पंजाब का सामना हुआ था तो तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

दूसरी ओर पंजाब किंग्स भी अब अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रही होगी. इसके अलावा वह नहीं चाहेगा कि मैच पिछली बार की तरह अंतिम गेंद तक पहुंचे. पंजाब की टीम के प्रदर्शन में फिर से निरंतरता का अभाव रहा है तथा उसे अब तक नौ मैचों में से पांच में हार मिली है. उसके शीर्ष बल्लेबाज कप्तान (Mayank Agarwal) मयंक अग्रवाल, (Jonny Bairstow) जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और लियाम लिविंगस्टोन ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी.

गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन बल्लेबाजों ने उसे निराश किया. गुजरात की टीम में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने मैथ्यू वेड की जगह अच्छी तरह से संभाली है. उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दाएं हाथ का यह बल्लेबाज हाल में रन बनाने के लिए जूझता हुआ नजर आया. वह निश्चित तौर पर फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे.

गुजरात के लिए बल्लेबाजी का मुख्य आधार हार्दिक रहे हैं. उन्होंने जिम्मेदारी भरी पारी खेली हैं. हार्दिक ने अब तक कुल 308 रन बनाए हैं और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. मिलर और तेवतिया ने ‘फिनिशर’ की भूमिका शानदार ढंग से निभाई है. पिछले मैच में राशिद खान ने भी छक्के जड़ने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया था.

TRENDING NOW

गुजरात के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है, जहां मोहम्मद शमी नई गेंद से कहर बरपा सकते हैं, वहीं पंजाब के बल्लेबाजों को लॉकी फर्ग्यूसन की तेजी और विविधता से भी सतर्क रहना होगा. गुजरात प्रदीप सांगवान को भी टीम में बनाए रख सकता है, जिन्होंने चार सत्र बाद अपने पहले आईपीएल मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.