×

IPL Qualifier 1: रॉयल्स के पुराने खिलाड़ी राहुल तेवतिया बोले- जोस बटलर के पास रहे ऑरेंज कैप लेकिन हमारे खिलाफ न बरसाएं रन

गुजरात टाइटन्स को अच्छे से यह अहसास है कि अगर जोस बटलर का बल्ला चल निकला तो फिर उसके लिए जीत दर्ज करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 24, 2022 4:51 PM IST

आईपीएल में आज पहले क्वॉलीफायर मैच का दिन है. इस मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम एक बार की विजेता राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी. दोनों ही टीमों ने इस सीजन शानदार क्रिकेट खेला है और तभी दोनों लीग स्टेज में पहले दो पायदान पर पहुंची हैं. हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त अपने स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की फॉर्म को लेकर कुछ चिंतित है.

सीजन के पहले हाफ में जोरदार रन बनाने वाले बटलर यूं तो ऑरेंज कैप की दौड़ में अभी भी सबसे आगे हैं लेकिन पिछले कुछ मैचों से वह रनों के लिए जूझ रहे हैं. हालांकि गुजरात टाइटन्स को अच्छे से यह अहसास है कि कही बड़े कद के इस खिलाड़ी का बल्ला बड़े मैच में चल गया तो उसके लिए मुश्किल हो सकती है.

पहली बार आईपीएल में खेल रही गुजरात टाइटन्स की टीम में इस सीजन 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछले सीजन तक राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा थे और जोस बटलर की क्षमता और उनके स्वभाव को बखूबी जानते हैं. गुजरात ने इस मैच से पहले अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर इन खिलाड़ियों के साथ जोस बटलर के खेल पर चर्चा का एक वीडियो शेयर किया है.

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1528795854894600192?s=20&t=naeqnmAxhUxgYKCrqyGb_g

बटलर की तारीफ में मैच फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बना रहे राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने कहा, ‘बटलर मैदान पर उतने ही शांत रहते हैं, जितना की वह बल्ले से आक्रामक दिखाई देते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि ऑरेंज कैप पर उन्हीं का कब्जा रहे लेकिन वह हमारे खिलाफ रन न बनाएं.’

तेवतिया के इस अंदाज को डेविड मिलर ने भी पसंद किया और उन्होंने भी ऐसी ही उम्मीद की. मिलर ने कहा, ‘इस सीजन वह बहुत मजबूत दिखाई दिए हैं. जिस अंदाज में उन्होंने बैटिंग की है इस वह अतुलनीय है.’

TRENDING NOW

वरुण आरोन ने कहा, ‘वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें राजस्थान के कैंप में बटलर जैसे महान खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला.’ तेवतिया और मिलर ने रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के खेल और कप्तानी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम मैदान पर आज उनसे एक बार फिर मिलने को लेकर उत्साहित हैं.