×

IPL 2022 KKR vs PBKS Live Streaming: अब पंजाब किंग्स से भिड़ेंगे कोलकाता के नाइट राइडर्स- जानें- कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2022 KKR vs PBKS Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग-2022 का 8वां मैच शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. KKR बैंगलोर से हार के बाद यहां पहुंची है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 1, 2022 4:33 AM IST

IPL 2022, Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, Live Streaming: बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेगी तो उसका मनोबल कमजोर नहीं होगा. RCB के खिलाफ सिर्फ 129 रन के मामूली स्कोर को बचाने के लिए जमकर लड़ाई लड़ी थी और मैदान पर पड़ रही ओस के बावजूद मैच का नतीजा आखिरी ओवर में तय हो पाया था. अपने इस जुझारूपन से कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा. इससे पहले उसने सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात दी थी.

दूसरी ओर पंजाब किंग्स (PBKS) भी अपने युवा कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के नेतृत्व में दमदार प्रदर्शन करने को बेताब है. मयंक की कप्तानी में टीम ने इस सीजन के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मात दी थी. RCB ने 205 रन बनाए थे, इसके बावजूद पंजाब ने एक ओवर शेष रहते यह लक्ष्य अपने नाम कर लिया था. हालांकि इस बार यह मैच वानखेड़े मैदान पर होना है, जहां केकेआर एक मैच खेल चुकी है, जबकि पंजाब का इस मैदान पर यह पहला मैच होगा.

हालांकि पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल और उसके कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) टीम का ध्यान सिर्फ गेंद पर ही रखना चाहेंगे. क्योंकि उनके पास एक अनुभवी टॉप ऑर्डर है. इसके बाद टीम के पास निचले मध्यक्रम में विस्फोटक अंदाज के लिए शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ मौजूद हैं. इसके अलावा मध्यक्रम में उसके पास लियाम लिविंगस्टोन भी हैं, जो परिस्थिति के लिहाज से अपने खेल के गियर घटा-बढ़ा सकते हैं.

केकेआर की बात करें तो पिछले मैच में उसकी बैटिंग बुरी तरह से ध्वस्त हो गई थी. कप्तान श्रेयस अय्यर चाहेंगे कि वे अब पहले वाली गलती न दोहराएं और टीम के सभी बल्लेबाज बड़े स्कोर की ओर ले जाने का काम करें. ऐसे में यह मैच काफी दिलचस्प होने की उम्मीद होगी.

जानें कब और कहां देख सकते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट.

कब और कहां खेला जाएगा Kolkata Knight Riders और Punjab Kings के बीच IPL मैच?

आईपीएल-2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

कहां देख सकेंगे Kolkata Knight Riders और Punjab Kings मैच का Live Telecast?

आप इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. चैनल- Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Kannada, Star Sports 1 Bangla, Star Sports 1 Marathi, Star Sports 1 Malayalam, Suvarna Plus (कन्नड), Jalsha Movies (बंगाली), Maa Movies (तेलुगू), Star Pravah HD (मराठी), Star Gold, Star Gold HD, Vijay Super SD, Asianet Plus (केवल रविवार).

कहां देखें Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings मुकाबले की live streaming?

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध रहेगी.

Kolkata Knight Riders और Punjab Kings की टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी?

Kolkata Knight Riders Full Squad for IPL 2022: पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, बी इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान.

TRENDING NOW

Punjab Kings Full Squad for IPL 2022: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), राहुल चाहर, शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत बरार, भानुका राजपक्षे, प्रभसिमरन सिंह, ईशान पोरेल, ओडियन स्मिथ, बेनी हॉवेल, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस.