×

क्‍या वाइड बॉल की जांच के लिए DRS लेना चाहते थे संजू सैमसन? कैफ-आकाश ने भी अंपायरिंग पर उठाए सवाल

रिंकू सिंह बार-बार बल्‍लेबाजी के दौरान अपना स्‍टांस बदल रहे थे लेकिन इसके बावजूद बाहर जाती हुई गेंद पर अंपायर उसे वाइड बॉल करार देते रहे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 2, 2022 11:45 PM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स सोमवार को राजस्‍थान के खिलाफ मैच के दौरान जीत दर्ज करने में सफल रही. हालांकि मैच के दौरान सबसे ज्‍यादा चर्चा का विषय संजू सैमसन के वाइड बॉल पर रिव्‍यू कॉल ने बटोरी. नियम के मुताबिक वाइड बॉल की जांच के लिए डीआरएस की मदद नहीं ली जा सकती है. इस मामले में ऑनफील्‍ड अंपायर का निर्णय ही अंतिम माना जाता है. इसके बावजूद वो रिव्‍यू लेने में कामयाब रहे.

दरअसल, मैच का 19वां ओवर चल रहा था. कोलकाता को जीत के लिए 11 गेंद पर नौ रन की दरकार थी. रिंकू सिंह ने अपना स्‍टांस बदला था और ऑफ स्‍टंप की तरफ आए थे. इसके बावजूद बाहर जाती गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया. संजू सैमसन इससे काफी नाराज थे. उन्‍होंने तुरंत इसपर डीआरएस की मांग की. अंपायर ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि वाइड को रिव्‍यू किया जाए. फिर संजू ने यह कहते हुए अंपायर को रिव्‍यू के लिए बाध्‍य किया कि बल्‍ले का भारी किनारा लगा है. जिसपर रिव्‍यू की जरूरत है. तीसरे अंपायर ने पाया कि गेंद बल्‍ले से काफी दूर थे. शायद संजू सोच रहे थे कि वाइड को लेकर तीसरे अंपायर हस्‍तक्षेप करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

TRENDING NOW

कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा और मोहम्‍मद कैफ ने भी खराब अंपायरिंग पर सवाल उठाए. आकाश ने पूछा कि आखिर वाइड बॉल के नियम क्‍या हैं? आखिर बल्‍लेबाज इतना मूवमेंट कर रहा है तो वाइड क्‍यों दी जा रही है. मोहम्‍मद कैफ ने भी इसपर सवाल उठाए और कहा कि आज काफी खराब अंपायरिंग हो रही है. कम से कम अतिरिक्‍त चार रन कोलकाता को अंपायर द्वारा गलत वाइड दिए जाने से मिल गए हैं.