×

IPL 2022- मुंबई इंडियन्स की लगतार 6 हार का कारण हैं कीरोन पोलार्ड: Sanjay Manjrekar

बुधवार को वेस्टइंडीज के इस धाकड़ खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी. इस बीच संजय मांजरेकर ने भी IPL में उनके प्रदर्शन पर तीखे सवाल उठाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 21, 2022 10:44 AM IST

IPL 2022- Sanjay Manjrekar Raise Questions on Kieron Pollard Form: वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी. पोलार्ड सिर्फ 34 साल के ही हैं. लेकिन इस सीजन आईपीएल (IPL 2022) में लगातार फ्लॉप होने के बाद पोलार्ड ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया. उनके इस निर्णय से ज्यादातर जानकार हैरान हैं. लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज और अब क्रिकेट कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) इससे हैरान नहीं हैं बल्कि उन्होंने तो पोलार्ड के मुंबई के प्लेइंग XI में अब तक बने रहने पर सवाल खड़े किए हैं.

मांजरेकर ने कहा कि चूंकि पोलार्ड इस बार पोलार्ड की तरह नहीं खेल रहे हैं और यही कारण है कि मुंबई को यहां लगातार 6 हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस बार मुंबई का यह ऑलराउंडर अपनी टीम की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा है.

पोलार्ड इस सीजन अब तक खेले 6 मैचों में 16.40 के औसत से सिर्फ 82 रन ही बनाए हैं, जबकि बॉलिंग में भी वह सिर्फ एक ही विकेट अपने नाम कर पाए हैं. इसके अलावा वह 6 मैचों में अब तक सिर्फ 7 ओवर ही फेंक पाए हैं. ऐसे में मांजरेकर का मानना है कि मुंबई की टीम एक विशुद्ध ऑलराउंडर को यहां मिस कर रही है.

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो के एक कार्यक्रम में कीरोन पोलार्ड के खेल पर चर्चा करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, ‘मुझे नहीं मालूम कि मुंबई इंडियन्स की टीम पोलार्ड को बाहर करने पर सोच रही है या नहीं. लेकिन मैं समझता हूं कि पोलार्ड अगर चार ओवर नहीं फेंकते तो कम से कम उन्हें तीन ओवर की बॉलिंग तो करनी होगी क्योंकि टीम को इसकी सख्त दरकार है.’

TRENDING NOW

56 वर्षीय मांजरेकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दबाव के क्षणों में वह अपनी टीम के कई गेंदबाजों से बेहतर हैं. तो अगर वह बॉलिंग नहीं कर रहे और सिर्फ बैटिंग के लिए ही खेल रहे हैं तो मुझे लगता है कि तब मुंबई को उनका स्कोर और उनका योगदान देखना होगा.’