×

‘उमरान की तेज गेंदबाजी का मतलब निशाने पर हूं, बल्लेबाज सोचते हैं कि मैं धीमी गेंद करता हूं’

उमरान मलिक 150 KMPH से अधिक की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं. पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान उमरान ने चार विकेट हॉल अपने नाम किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 17, 2022 9:29 PM IST

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने चार विकेट हॉल अपने नाम किया. 20वें ओवर में कुल चार विकेट आए. उमरान ने इस ओवर में एक भी रन नहीं जाने दिया. 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे जम्‍मू कश्‍मीर का यह युवा गेंदबाज पहले ही अपनी स्‍पीड क चलते चर्चा में हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार भी अब उनके फैन हो गए हैं. भुवी ने मैच के बाद कहा कि उन्हें तेज गेंदबाजी करते हुए देखकर खुशी हो रही थी. मैच में भुवनेश्‍वर कुमार ने भी तीन विकेट निकाले. दोनों की शानदार गेंदबाजी के चलते पंजा की टीम आखिरी ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई.

भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ‘‘उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी का मतलब है कि मैं निशाने पर हूं क्योंकि बल्लेबाज सोचते हैं कि मैं धीमी गति से गेंद करता हूं. लेकिन उसे तेजी से गेंदबाजी करते और विकेट हासिल करते हुए देखना खुशी की बात है.’’

भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर में अनुभवी शिखर धवन को आउट करके सनराइजर्स को शानदार शुरुआत दिलायी. उन्होंने कहा, ‘‘स्विंग नहीं मिल रही थी, इसलिए मैंने लेंथ पर ध्यान दिया. शिखर के खिलाफ यह मेरी रणनीति थी. मैं जानता था कि वह बाउंड्री लगाने के लिये आगे आकर शॉट लगाएगा. ’’

TRENDING NOW

भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाज की कमजोरी के अनुसार या मैदान के हिसाब से गेंदबाजी करता हूं. मैं विकेट और अपने कौशल पर ध्यान देता हूं.’’ सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण पंजाब की अगुवाई करने वाले धवन ने कहा कि शुरू में विकेट गंवाना उन्हें महंगा पड़ा.