×

IPL 2022 Points Table: कोलकाता को पछाड़ राजस्‍थान बना नया बादशाह, Orange Cap और Purple Cap लिस्‍ट में भी बदलाव

आईपीएल 2022 में अबतक 10 मैच खेले जा चुके हैं. शनिवार को जोस बटलर ने मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान शतक जड़ा. ईशान किशन के बल्‍ले से भी खूब रन आए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 3, 2022 8:57 AM IST

IPL 2022 Points Table, Orange Cap And Purple Cap Holder: आईपीएल 2022 में शनिवार को दो मैंच खेले गए। पहले मैच में जोस बटलर के शतक के दम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने मुंबई इंडियंस को 23 रन से हराया। शाम को हुए मैच में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को दिल्‍ली कैपिटल्‍स पर 14 रन से जीत मिली। इन दो मैचों से अंकतालिका में चार टीमों की रैंकिंग पर आसर पड़ा है। कोलकाता को दूसरे स्‍थान पर धकेल राजस्‍थान फ्रेंचाइजी पहले स्‍थान पर आ गई है। गुजरात टाइटास ने दिल्‍ली को चौथे स्‍थान पर धकेल दिया है। अब तीसरे स्‍थान पर हार्दिक पांड्या की टीम ने कब्‍जा जमा लिया है। रोहित शर्मा की टीम पहले की तरफ नौवें स्‍थान पर बनी हुई है।

आईपीएल प्‍वाइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table Updated)

रैंकिंग टीम मैच जीत नेट रन रेट प्वॉइंट्स
1 राजस्‍थान रॉयल्‍स 2 2 +2.100 4
2 कोलकाता नाइटराइडर्स 3 2 +0.843 4
3 गुजरात टाइटंस 2 2 +0.495 4
4 दिल्‍ली कैपिटल्‍स 2 1 +0.065 2
5 लखनऊ सुपर जायंट्स 2 1 -0.011 2
6 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 1 -0.048 2
7 पंजाब किंग्‍स 2 1 -1.183 2
8 चेन्नई सुपर किंग्स 2 0 -0.528 0
9 मुंबई इंडियन्स 2 0 -1.029 0
10 सनराइजर्स हैदराबाद 1 0 -3.050 0

 

ऑरेंज कैप Orange Cap 2022

TRENDING NOW

  1. ईशान किशन (दो पारी 135 रन)
  2. जोस बटलर (दो पारी 135 रन)
  3. आंद्रे रसेल (दो पारी 95 रन)
  4. फाफ डु प्‍लेसिस (दो पारी 93 रन)
  5. संजू सैमसन (दो पारी 85 रन)

पर्पल कैप (Purple Cap 2022)

  1. उमेश यादव (तीन मैच आठ विकेट)
  2. युजवेंद्र चहल (दो मैच पांच विकेट)
  3. मोहम्‍मद शमी (दो मैच पांच विकेट)
  4. टिम साउदी (दो मैच पांच विकेट)
  5. वनिन्‍दू हसंगा (दो मैच पांच विकेट)