×

IPL 2022: लखनऊ को हराकर गुजरात का प्लेऑफ टिकट कन्फर्म, ऑरेंज कैप में टॉप 5 में पहुंचे शुबमन गिल

गुजरात टाइटन्स ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा अंदाज में हरा दिया. इस जीत के साथ उसने प्लेऑफ में अपनी जगह भी पक्की कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 11, 2022 9:05 AM IST

IPL 2022 Points Table And Orange And Purple Cap List: आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटन्स (GT) ने सभी को चौंकाने का अपना क्रम जारी रखते हुए इस लीग में सबसे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. मंगलवार को उसने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एक तरफा मुकाबले में 62 रन से मात दी. गुजरात ने यहां पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 144 रन ही बनाए थे. लेकिन उसके गेंदबाजों ने लखनऊ को महज 82 रन के स्कोर पर समेट दिया. स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने 4 विकेट अपने नाम किए.

बता दें गुजरात और लखनऊ दोनों ही टीमें आईपीएल में नई हैं और मंगलवार को भले लखनऊ को हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन प्लेऑफ की दौड़ में वह भी क्वॉलिफाई करने के काफी करीब है. उसके अभी दो लीग मैच बचे हैं, जबकि उसे सुरक्षित रूप से टॉप 4 में फिनिश करने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है.

इस बीच आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ बाकी 3 स्थानों के लिए काफी रोचक बनती जा रही है. अंतिम 3 टीमों के लिए करीब 6 टीमें दौड़ में बनी हुई हैं. हालांकि फिलहाल लखनऊ, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस रेस में सबसे आगे दिख रही हैं, जबकि दिल्ली कैपटिल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजबा किंग्स (PBKS) को अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने खेल के साथ-साथ किस्मत का भी साथ चाहिए होगा.

 

नंबर. टीम कुल मैच जीते हारे बेनतीजा अंक नेट रन रेट
1 गुजरात टाइटन्स 12 9 3 0 18 +0.376
2 लखनऊ सुपर जायन्ट्स 12 8 4 0 16 +0.385
3 राजस्थान रॉयल्स 11 7 4 0 14 +0.326
4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 7 5 0 14 -0.115
5 दिल्ली कैपिटल्स 11 5 6 0 10 +0.150
6 सनराइजर्स हैदराबाद 11 5 6 0 10 -0.031
7 कोलकाता नाइट राइडर्स 12 5 7 0 10 -0.057
8 पंजाब किंग्स 11 5 6 0 10 -0.231
9 चेन्नई सुपर किंग्स 11 4 7 0 8 -0.028
10 मुंबई इंडियंस 11 2 9 0 4 -0.894

 

ऑरेंज कैप होल्‍डर लिस्‍ट (Orange Cap Holder List)

टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप की अगर बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (Jos Buttler) अभी भी इसमें सबसे आगे चल रहे हैं और उनके आस पास कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं हैं. इस फेहरिस्त में नंबर 2 पर केएल राहुल हैं, जो बटलर से 159 रन पीछे हैं. इस बीच गुजरात के लिए 63 रन बनाने वाले शुबमन गिल भी अब टॉप 5 में पहुंच गए हैं.

  1. जोस बटलर (RR) (11 पारियों में 618 रन)
  2. केएल राहुल (LSG) (12 पारियों में 459 रन)
  3. फाफ डुप्लेसी (RCB) (12 पारियों में 389 रन)
  4. शुबमन गिल (GT) (12 पारियों में 384 रन)
  5. शिखर धवन (PBKS) (11 पारियों में 381 रन)

पर्पल कैप होल्‍डर लिस्‍ट (Purple Cap Holder List)

TRENDING NOW

पर्पल कैप की होड़ में मंगलवार के मैच से टॉप 5 गेंदबाजों में कोई फर्क नहीं पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल यहां सबसे आगे हैं और आरसीबी के वनिंदु हसरंगा उनसे सिर्फ एक ही विकेट पीछे हैं.

  1. युजवेंद्र चहल (RR) (11 मैचों में 22 विकेट)
  2. वनिंदु हसरंगा (RCB) (12 मैचों में 21 विकेट)
  3. कगिसो रबाडा (10 मैचों में 18 विकेट)
  4. कुलदीप यादव (DC) (11 मैचों में 18 विकेट)
  5. टी नटराजन (10 मैचों में 17‍ विकेट)