×

…रिटेन किया जा रहा होता तो मुझे पता होगा, अश्विन बोले- ये बड़ा नाम भी दिल्‍ली की रिटेन लिस्‍ट से है बाहर

रविचंद्रन अश्विन बीते दो सालों से दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 23, 2021 8:57 AM IST

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के लिए खेल रहे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पता है कि फ्रेंचाइजी उन्‍हें आगामी आईपीएल 2022 के लिए होने वाले ऑक्‍शन के दौरान रिटेन नहीं करेगी. अश्विन ने साफ किया कि उन्‍हें और एक अन्‍य बड़े खिलाड़ी का बाहर होना तय है. अश्विन बीते दो सालों से दिल्‍ली के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं. इससे पहले वो पंजाब किंग्‍स के साथ जुड़े हुए थे. उन्‍होंने पंजाब के लिए दो साल तक कप्‍तान की भूमिका भी निभाई.

एक यू-ट्यूब चेनल पर बातचीत के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने संदेह जताया कि उनके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी दिल्‍ली कैपिटल्‍स रिटेन नहीं करेगी. अश्विन से दिल्‍ली द्वारा रिटेन किए जाने वाले क्रिकेटर्स के बारे में पूछा गया था. उन्‍होंने कहा, “मुझे लगता है कि श्रेयस उनमें नहीं होंगे. मैं भी उनमें नहीं हूं. अगर मुझे रिटेन किया जा रहा होता तो इस बात की जानकारी मुझे होती.”

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) साल 2015 में हुए आईपीएल ऑक्‍शन के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स से जुड़े थे. आईपीएल 2018 में गौतम गंभीर को टूर्नामेंट के बीच में ही कप्‍तानी से हटाकर अय्यर को यह जिम्‍मेदारी दी गई थी. आईपीएल 2021 के पहले चरण के मुकाबलों से ठीक पहले श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे. इंग्‍लैंड के भारत दौरे के दौरान सीरीज में वो चोटिल हो गए थे.

TRENDING NOW

जिसके बाद रिषभ पंत (Rishabh Pant) को यह जिम्‍मेदारी दी गई. कप्‍तान के तौर पर पंत के शानदार प्रदर्शन और वापसी के बाद श्रेयस अय्यर की खराब फॉर्म के कारण अब उनका टीम में टिके रहना भी मुश्किल नजर आ रहा है. यहां बता दें कि आईपीएल 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी में ही दिल्‍ली ने फाइनल तक का सफर तय किया था.