×

Ravichandran Ashwin ने रच दिया इतिहास, T20 क्रिकेट में बने नंबर-1 भारतीय गेंदबाज

IPL 2022, RCB vs RR: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट झटके. इसी के साथ अश्विन टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 27, 2022 10:06 AM IST

Indian Premier League 2022, Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 26 अप्रैल को पुणे में खेले गए सीजन के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 29 रन से शिकस्त दी. राजस्थान की जीत में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट भी लिए. खास बात ये रही कि अश्विन ने गेंदबाजी में जितने रन दिए, ठीक उतने ही रन उन्होंने बल्ले से भी बनाए.

रविचंद्रन अश्विन इन तीन विकेटों के साथ भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट झकटने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. अश्विन ने अब तक इस फॉर्मेट में 271 शिकार किए हैं. उन्होंने इस मामले में पीयूष चावला (Piyush Chawla) को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 270 विकेट दर्ज हैं, जबकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 265 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय:

271 विकेट – आर अश्विन

270 विकेट – पीयूष चावला

265 विकेट – युजवेंद्र चहल

रियान पराग ने खेली नाबाद पारी, राजस्थान ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर

राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 144/8 का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए रियान पराग ने 31 गेंदो में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन ने 27 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 शिकार किए.

आरसीबी महज 115 रन पर ऑलआउट

TRENDING NOW

आरसीबी इसके जवाब में 19.3 ओवर में 115 रन पर सिमट गई. आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सर्वाधिक 23 रन बनाए, जबकि शाहबाज अहमद ने 17 और हसरंगा ने 18 रन की पारी खेली. राजस्थान की तरफ से कुलदीप सेन ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके.