×

RCB की शर्मनाक हार, Sunrisers Hyderabad ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत

IPL 2022, RCB vs SRH: सीजन का 36वां मैच हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. वहीं हैदराबाद ने सीजन में लगातार पांचवीं जीत हासिल की है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 23, 2022 10:23 PM IST

Indian Premier League 2022, Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच सीजन का 36वां मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की. यह सीजन में हैदराबाद की लगातार पांचवीं जीत है. टीम को शुरुआती दोनों मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद उसने शानदार वापसी की है. यह टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुच चुकी है. वहीं आरसीबी को सत्र की तीसरी हार झेलनी पड़ी है. यह टीम चौथे स्थान पर मौजूद है.

महज 68 रन पर सिमट गई आरसीबी

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी 16.1 ओवर में महज 68 रन पर सिमट गई. टीम को दूसरे ओवर में तीन झटके लगे. मार्को जेन्सन ने फाफ डुप्लेसी (5), विराट कोहली (0) और अनुज रावत (0) को 8 के स्कोर तक पवेलियन भेज दिया.

मार्को जेन्सन और टी नटराजन ने मिलकर झटके 6 विकेट

यहां से टीम संभल नहीं सकी. ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन बनाए, जबकि सुयश प्रभुदेसाई ने 15 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. विपक्षी टीम की ओर से मार्को जेन्सन (Marco Jansen) और टी नटराजन (T Natarajan) ने 3-3 विकेट झटके, जबकि जे सुचित को 2 सफलता हाथ लगी.

आईपीएल में न्यूनतम स्कोर:

49 आरसीबी बनाम केकेआर, कोलकाता 2017

58 राजस्थान बनाम आरसीबी, केप टाउन 2009

66 दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, दिल्ली 2017

67 दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब, मोहाली 2017

67 केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेडे़ स्टेडियम 2008

68 आरसीबी बनाम हैदराबाद, मुंबई 2022

अभिषेक शर्मा की शानदार पारी, हैदराबाद ने दर्ज की आसान जीत

इसके जवाब में हैदराबाद ने महज 8 ओरों में 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कप्तान केन विलियम्सन के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया.

TRENDING NOW

अभिषेक 28 बॉल में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद विलियम्सन (16) ने राहुल त्रिपाठी (7) के साथ मिलकर टीम को जीत के लिए शेष रन दिलाए. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल को एकमात्र सफलता हाथ लगी.