×

युजवेंद्र चहल ने IPL में रच दिया इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 स्पिनर

IPL 2022, RR vs CSK: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. चहल एक सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले स्पिनर बन चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 21, 2022 10:05 AM IST

Indian Premier League 2022, Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन के 68वें मैच में 5 विकेट से मात दी. 20 मई को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 26 रन देकर 2 विकेट झटके, जिसके साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. चहल आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं.

युजवेंद्र चहल आईपीएल-2022 में 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने इस मामले में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2013 में 24 शिकार किए हैं. इससे पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) साल 2015 में 23 विकेट ले चुके हैं.

आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय

26 – युजवेंद्र चहल (2022)

24 – हरभजन सिंह (2013)

23 – युजवेंद्र चहल (2015)

युजवेंद्र चहल आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मालमे में संयुक्त रूप से नंबर-1 गेंदबाज बन चुके हैं. चहल ने इस सीजन 26 विकेट झटके हैं. उन्होंने इस मामले में इमरान ताहिर (Imran Tahir) की बराबरी कर ली है.

आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर

26 – युजवेंद्र चहल (2022)

26 – इमरान ताहिर (2019)

24 – हसरंगा (2022)

राजस्थान ने पक्का किया दूसरा स्थान

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने मोईन अली (93) की बदौलत 150/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान ने 2 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की. राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष तालिका में दूसरा स्थान पक्का कर लिया है.

TRENDING NOW

राजस्थान की 14 मैचों में यह नौवीं जीत है. टीम के नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बराबर 18 अंक है लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण वह दूसरे स्थान पर है. चेन्नई की टीम 14 मैचों में 10 हार के कारण नौवें स्थान पर है.