×

SA vs BAN- Keshav Maharaj के सामने बांग्लादेश नतमस्तक, सिर्फ 53 रन पर सिमटकर गंवाया पहला टेस्ट

केशव महाराज की फिरकी के जाल में बांग्लादेश ऐसा चकराया कि उसकी पूरी टीम सिर्फ 19 ओवर में 53 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. महाराज ने इस पारी में 7 विकेट अपने नाम किए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 4, 2022 7:10 PM IST

साउथ अफ्रीका दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम केशव महाराज (Keshav Maharaj) की फिरकी के सामने पूरी तरह तबाह हो गई और वह सिर्फ 53 पर ऑल आउट होकर पहला टेस्ट मैच 220 रनों से हार गई है. मेजबान टीम ने उसके सामने 273 रन का लक्ष्य रखा था. पहली पारी में महाराज को कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में जमकर इसकी कसर निकाल दी. उन्होंने बांग्लादेश के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 19 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई. दो टेस्ट की सीरीज में अब वह 0-1 से पीछे है.

साउथ अफ्रीका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के 5वें और अंतिम दिन सोमवार को सुबह के सत्र में ही मेहमान टीम को समेट दिया. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में सिर्फ दो गेंदबाजों का उपयोग किया. ये दोनों स्पिनर थे. बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 32 रन देकर 7, जबकि ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

मैच का अंत हैरानी भरा रहा क्योंकि बांग्लादेश को उम्मीद थी कि वह अंतिम पारी में 274 रन के लक्ष्य को हासिल करके साउथ अफ्रीका पर पहली टेस्ट जीत दर्ज करने में सफल रहेगा. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 11 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे और पांचवें दिन भी विकटों का पतझड़ जारी रहा.

बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शंटो (26) और पुछल्ले बल्लेबाज तास्किन अहमद (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. साउथ अफ्रीका ने पांचवें और अंतिम दिन एक घंटे से भी कम समय में बाकी बचे सात विकेट चटकाकर दो टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई.

बांग्लादेश का यह स्कोर टेस्ट क्रिकेट में उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में टीम 43 रन पर सिमट गई थी. टीम का 53 रन का स्कोर डरबन के किंग्समीड मैदान पर किसी टीम का न्यूनतम स्कोर भी है.

हार के बड़े अंतर के बावजूद मैच अधिकांश समय काफी प्रतिस्पर्धी रहा. चौथे दिन एक समय बांग्लादेश का पलड़ा भारी लग रहा था, जब दक्षिण अफ्रीका की टीम एक विकेट पर 116 रन बनाकर अच्छी स्थिति में होने के बावजूद दूसरी पारी में 204 रन पर सिमट गई.

बांग्लादेश ने मौजूदा दौरे पर साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतकर इतिहास रचा था लेकिन महाराज और हार्मर ने देश में पहली टेस्ट जीत दर्ज करने की उसकी उम्मीदें तोड़ दी. घरेलू मैदान पर सात विकेट के साथ महाराज के कुल 141 टेस्ट विकेट हो गए हैं और रंगभेद के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम की वापसी के बाद वह साउथ अफ्रीका के सबसे सफल स्पिनर हैं.

TRENDING NOW

(इनपुट: एजेंसी)