×

SRH का ये गेंदबाज वापसी का हकदार, डेनियल विटोरी बोले- टीम इंडिया में रोहित-द्रविड़ को देगा विविधता

टी नटराजन पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल को कड़ी टक्‍कर दे रहे हैं। वो केवल उनसे तीन विकेट पीछे हैं। उनकी टीम प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 24, 2022 11:51 AM IST

न्‍यूजीलैंड की टीम के पूर्व कप्‍तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) का मानना है क‍ि तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) जिस तरह से इस इन दिनों गेंदबाजी कर रहे हैं वो भारतीय टीम (Team India) में वापसी करने के हकदार हैं. डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की कला का लोहा मानते हुए विटोरी ने कहा कि नटराजन भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को विविधता प्रदान करेगा.

ईएसपीएन क्रिकइन्‍फो से बातचीत के दौरान डेनियल विटोरी ने कहा, “नटराजन अपनी काबिलियत के दम पर खेल रहा है. वो डेथ ओवर्स में शानदार वैरिएशन उपलब्‍ध करता है. हमने समय-समय पर देखा है कि डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना कितना मुश्किल होता है. एक गेंदबाज के लिए ऐसे वक्‍त में अपने प्‍लान पर चलना और निरंतर ऐसा करते रहना मुश्किल होता है. ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि समय-समय पर नटराजन ने टीम को अंतिम ओवरों में गेंदबाजी कर फंसे हुए मैचों में जिताया है. हो सकता है कि वो भारत के प्‍लेइंग-11 में फिट नहीं बैठता हो लेकिन 15 सदस्‍यी दल का हिस्‍सा बन सकता है. नटराजन टीम में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को विकल्‍प प्रदान करता है.”

TRENDING NOW

विटोरी ने आगे कहा, “हमें टी नटराजन को हल्‍के में नहीं लेना चाहिए. वो टीम में उस फॉर्म के साथ वापसी कर रहा है जो वो पहले ही दिखा चुका है. कई तरीकों से वो भारतीय अटैक को संतुलन प्रदान करता है. किसी भी वक्‍त गेंदबाजी कर सकता है लेकिन डेथ ओवर्स में वो कितना खास है यह भी हमने देखा है.”