×

इस युवा खिलाड़ी के फैन हुए मुंबई इंडियंस के कोच, बोलो-हमारा सबसे अच्छा युवा खिलाड़ी

कोच जयवर्धने ने कहा- तिलक वर्मा ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस सीजन 400 के करीब रन बनाए हैं और वह हमारे लिए इस सीजन सर्वाधिक रन बनाए हैं. उन्होंने हमारे लिए 3, 4 और 5 नंबर पर बैटिंग की है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - May 21, 2022 7:44 AM IST

मुंबई इंडियन्स (MI) के लिए यह सीजन भले ही सबसे खराब सीजन में से एक रहा है लेकिन उसे युवा चेहरों के रूप में कुछ ऐसे खिलाड़ी जरूर मिले हैं, जो आने वाले समय में इस लीग के स्टार खिलाड़ियों में शुमार होंगे. उनमें से ही एक नाम तिलक वर्मा (Tilak Verma) का है, जो पहली बार इस लीग में खेलने उतरे थे. तिलक वर्मा ने लगभग हर मैच में खुद को साबित करने की कोशिश की और अब टीम के कोच महेला जयवर्धने का मानना है कि वह संभवत: हमारी टीम के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं.

शनिवार को मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इस सीजन का अपना अंतिम लीग मैच खेलना है. इस मैच से पहले मुख्य कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने आईपीएल 2022 में टीम के लिए युवा खिलाड़ी के रूप में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा की प्रशंसा की.

हैदराबाद के वर्मा टूर्नामेंट में मुंबई के प्रमुख रन-स्कोरर रहे हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 37.60 के औसत और 131.46 के स्ट्राइक-रेट से 376 रन बनाए हैं. जयवर्धने ने कहा, ‘अगर आप कुछ खिलाड़ियों को देखें, तो तिलक शायद सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगभग 400 रन बनाए हैं. उन्हें इस साल हमारे लिए तीन, चार, पांच पर बल्लेबाजी करते हुए अलग भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी टीम के खिलाफ विभिन्न परिस्थितियों में चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया है.’

जयवर्धने के इस बयान से पहले मुंबई के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने वर्मा को भारत के लिए एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी के रूप में इंगित किया था, जब युवा खिलाड़ी ने दबाव में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 98 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए 34 रन बनाकर नाबाद रहे थे. उन्होंने आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के बारे में बात की, जिन्होंने सीजन में मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाया था.

बल्लेबाजी के अलावा मुंबई में बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह में बहुत प्रतिभा है, जिन्हें नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होने के बाद मुख्य टीम में शामिल किया गया था. चार मैचों में कार्तिकेय ने अपने नियंत्रण और विविधताओं से सबको प्रभावित किया, जिसमें 7.84 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी से जयवर्धने भी हैरान रह गए थे.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)