×

Rohit Sharma और Kieron Pollard के साथ बैटिंग करने का सोचकर उत्साहित हूं: टिम डेविड

सिंगापुर का यह बल्लेबाज इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेगा. पिछले साल वह RCB के लिए सिर्फ एक मैच ही खेल पाए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 23, 2022 9:40 AM IST

सिंगापुर के युवा बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) आईपीएल में इस सीजन मुंबई इंडियंस के साथ खेलने को बेकरार हैं. वह पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेले थे, तब उन्हें एक ही मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इस बार अपनी नई आईपीएल टीम के साथ वह इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए मुंबई इंडियंस ने इस बार काफी मेहनत की और उन्हें 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में अपने नाम किया.

मुंबई इंडियंस में चयन के बाद इस युवा खिलाड़ी ने खुलासा किया कि वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. डेविड ने पोलार्ड की पावर हिटिंग की प्रशंसा की.

डेविड ने मुंबईइंडियंस.कॉम को बताया, ‘मैं एमआई टीम में शामिल होने और इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि इतनी सफल टीम द्वारा चुना जाना बहुत अच्छा है. मैंने अच्छी बातें सुनी हैं कि एमआई अपने खिलाड़ियों की देखभाल बेहतर तरीके से करता है. हालांकि एमआई की ओर से हमेशा प्रदर्शन करने का दबाव होता है और आप टीम को जीतने में मदद करना चाहते हैं लेकिन कुल मिलाकर भावना उत्साहजनक रहती है.

टी20 क्रिकेट में करीब 159 के स्ट्राइक-रेट से डेविड विशेष रूप से तेज गेंदबाजों के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं, जो बताता है कि क्यों एमआई ने उन्हें अपने पाले में लाने के लिए इतनी दिलचस्पी दिखाई है.

उन्होंने कहा, ‘रोहित और पोलार्ड के साथ बल्लेबाजी करना एक रोमांचक विचार है. पोलार्ड वह है, जिसकी मैंने पावर-हिटिंग के लिए प्रशंसा की है और उनकी कुछ पारियों को देखा है कि मैं खुद ऐसा कैसे कर सकता हूं.’

उस विशेष लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए टिम डेविड (Tim David) निश्चित रूप से आभारी होंगे कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उसी टीम का हिस्सा हैं, जिस टीम में वह खेलेंगे.

पोलार्ड और रोहित के अलावा, एमआई के ड्रेसिंग रूम में कई सितारे हैं और डेविड इसे एक खिलाड़ी के साथ साझा करने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह बहुत सहज दिखते हैं, यह बहुत ही सराहनीय है. क्लास वाले खिलाड़ियों के साथ समय बिताने और उनसे कुछ सीखना यह एक बड़ा बोनस है.’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बातचीत करना निश्चित रूप से कुछ ऐसा हो सकता है, जो टिम डेविड के अपने बल्लेबाजी में जोड़ना चाहेंगे.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)