×

सनराइजर्स हैदराबाद के कोच बोले- जमकर रन लुटाएं उमरान मलिक, लेकिन करना होगा यह काम

सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने कहा कि हम जानते हैं कि जिस रफ्तार से उमरान मलिक गेंद फेंकते हैं उनके खिलाफ रन बनेंगे. लेकिन हम उन्हें विकेट लेते देखना चाहते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 16, 2022 1:04 PM IST

भारतीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इन दिनों अपनी तेज गेंदबाजी से आईपीएल में चर्चा में बने हुए हैं. सनराइडर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलने वाले उमरान ने बीते शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी, जिसकी रफ्तार 153.1 किलोमीटर प्रति घंटा थी. हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी (Tom Moody) ने कहा कि इस युवा खिलाड़ी को मैदान पर खुद को अभिव्यक्त करने की पूरी आजादी दी गई है.

श्रीनगर के 22 वर्षीय गेंदबाज ने इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार 145 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है. लेकिन उन्होंने इस दौरान उन्होंने काफी रन भी लुटाए हैं. उन्होंने पांच मैचों में 173 रन देकर पांच विकेट झटके हैं.

मूडी हालांकि इससे चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘आखिर, जब आप इस प्रारूप में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हो तो आप ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते कि आप रन नहीं लुटाओगे. वह विकेट के पीछे काफी रन देता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि उसे मैदान में स्मैश किया जा रहा है या फिर कवर पर.’

कोच ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर सात विकेट की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इसलिए आपको उसकी शैली की गेंदबाजी को स्वीकार करना होगा. उसकी भूमिका दौड़कर खुद को अभिव्यक्त करने की है और अपनी शैली की गेंदबाजी करने की है.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हम स्वीकार करते हैं कि वह जिस तरह की गेंदबाजी करता है, वह रन लुटाएगा ही लेकिन हम उसे विकेट चटकाते हुए देखना चाहते हैं.’