×

आलोचकों को करारा जवाब- Virat Kohli एक महान क्रिकेटर, कम रन बनाए लेकिन...

IPL 2022: विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल-2022 में कुछ खास नहीं कर सके हैं. पिछली 5 पारियों को देखें, तो वह दो बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं. हालांकि संजय बांगर (Sanjay Bangar) अब भी उनका बचानव कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 27, 2022 3:44 PM IST

Indian Premier League 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीजन कुछ खास नहीं कर सके हैं. पिछली पांच पारियों में उन्होंने 9, 0, 0, 12, और 1 रन ही बनाए हैं. इस सीजन दो पारियों में कोहली बैक-टू-बैक ‘गोल्डन डक’ पर आउट हो चुके है, जो उनकी खराब फॉर्म का परिचय देता है. 26 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ विराट कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे, लेकिन उनका बल्ला खामोश ही रहा. वह मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट की शुरुआती ओवर में तीन बार आउट होने से बच गए थे. आखिरकार प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की शॉट गेंद पर पुल मारने के प्रयास में कैच आउट हो गए.

Virat Kohli के बचाव में उतरे Sanjay Bangar

भले ही विराट कोहली की चौतरफा आलोचना हो रही है, लेकिन हेड कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) के मुताबिक कोहली खराब फॉर्म से जल्दी ही बाहर आएंगे. इसके साथ ही बांगर ने ये भविष्यवाणी भी की है कि कोहली टूर्नामेंट के अगले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

संजय बांगर ने कहा, “विराट कोहली एक महान क्रिकेटर हैं. उन्होंने पहले भी कई बार इन उतार-चढ़ाव का सामना किया है. मैंने उन्हें करीब से देखा है. वह पिछले दो-तीन मैचों में किए गए खराब प्रदर्शन के बाद आने वाले महत्वपूर्ण मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. साथ ही वह हमें जीतने में मदद करेंगे.”

TRENDING NOW

भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम कर चुके बांगर ने खुलासा किया कि अभ्यास सत्र में कोहली के साथ बातचीत में कुछ भी अलग नहीं लग रहा है कि वह आउट ऑफ फॉर्म हैं. उन्होंने आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं तो नेट में हम कुछ अलग बात नहीं कर रहे हैं. जिस तरह से वह तैयारी करते हैं और खुद को कंफर्ट जोन से बाहर रखते हैं. उनकी यही अच्छी बात है.” संजय बांगर ने कोहली के खराब फॉर्म से बाहर निकलने के लिए मानसिक शक्ति पर विश्वास व्यक्त किया.