×

IPL Auction 2022: इस बार 47 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आजमा रहे हैं अपनी किस्मत, David Warner, Pat Cummins समेत ये बड़े नाम भी शामिल

आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कुल 47 खिलाड़ियों में पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और एरॉन फिंच के अलावा और भी कई बड़े नाम शामिल हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 1, 2022 11:15 PM IST

IPL के 15वें सीजन के लिए बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के 47 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें उसके टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner), पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का नाम भी शामिल है. आईपीएल ने मंगलवार को 590 खिलाड़ियों की पूरी सूची की घोषणा की. पिछले महीने खुद को नामांकित करने वाले 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने इस नीलामी के लिए आवेदन किया था.

कमिंस, वार्नर और स्मिथ के साथ-साथ यहां टी20 वर्ल्ड कप विजेता मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा और एश्टन एगर भी मार्की सेट का हिस्सा होंगे. ये मार्की उन 48 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका रिजर्व प्राइस सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपये है.

एरोन फिंच (Aaron Finch), उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja), केन रिचर्डसन और क्रिस लिन 150 लाख के अगले ब्रैकेट में हैं. सीनियर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनकैप्ड 15 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नीलामी पूल में हैं, जिनमें हेडन केर, मैट शॉर्ट और टॉम रोजर्स शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में बीबीएल सीजन शानदार प्रदर्शन किया था.

लेकिन 20 लाख के सबसे निचली लिस्ट में 11 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में 18 वर्षीय एनएसडब्ल्यू ऑलराउंडर एडन काहिल का नाम है, जो वर्तमान में कैरेबियन में अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ है.

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘दो करोड़ रुपये उच्चतम आरक्षित मूल्य है और 48 खिलाड़ियों ने खुद को इस वर्ग में रखने का फैसला किया है.’ 1.5 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के साथ नीलामी सूची में 20 खिलाड़ी हैं, जबकि 34 खिलाड़ी एक करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य वाले क्रिकेटरों की सूची में हैं.

बेंगलुरु में एक्शन से भरपूर आईपीएल 2022 खिलाड़ी नीलामी के दौरान कुछ बेहतरीन भारतीय और विश्व क्रिकेट प्रतिभाओं की सेवाएं हासिल करने के लिए 10 फ्रेंचाइजी इन पर बोली लाएंगी.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)