×

IPL Points Table 2022, Purple Cap and Orange Cap Holder List: अंकतालिका में मुंबई अब भी बेबस नहीं खुला खाता, CSK ने बढ़ाए 2 अंक

गुरुवार को चेन्नई और मुंबई के बीच खेले गए मैच से प्वॉइंट्स टेबल की रैंकिंग में तो कोई फर्क नहीं पड़ना था. लेकिन सबसे निचले दो पायदान पर मौजूद मुंबई और चेन्नई के पास अपने लिए अंक जुटाने का मौका था, जिसमें CSK ने बाजी मार ली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 22, 2022 9:41 AM IST

IPL Points Table 2022, Purple Cap and Orange Cap Holder List: इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स ने लगातार अपनी 7वीं हार के बाद एक नया शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल के इतिहास यह पहला मौका है, जब कोई टीम लगातार अपने शुरुआती 7 मैच हार गई हो. इससे पहले दिल्ली डेवरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने साल 2013 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने साल 2019 में लगातार अपने शुरुआती 6 मैच गंवाए थे, जबकि उन्हें अपने-अपने 7वें मुकाबले में जीत मिली थी. मुंबई की इस लगातार 7वीं हार के बाद उसके अभी भी 0 अंक हैं और उसका नेट रनरेट (NRR) भी -0.892 पर पहुंच गया है. वह 10वें पायदान पर मौजूद है.

दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को भले इस जीत से अंक तालिका के पायदान में ऊपर चढ़ने का फिलहाल मौका न मिला हो लेकिन अब उसके 4 अंक हो गए हैं. जहां मुंबई इंडियन्स के लिए अब प्लेऑफ के रास्ते करीब-करीब बंद दिखने लगे हैं, वहीं सीएसके के पास अभी भी यहां पहुंचने का मौका मौजूद है. इस बीच चेन्नई का नेट रन रेट (NRR) भी थोड़ा बेहतर हुआ है. अब यह -0.638 था से ऊपर होकर -0.534 हो गया है.

आईपीएल 2022 टीम अंकतालिका:

नंबर. टीम कुल मैच जीते हारे बेनतीजा अंक नेट रन रेट
1 गुजरात टाइटन्स (GT) 6 5 1 0 10 +0.395
2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 7 5 2 0 10 +0.251
3 राजस्थान रॉयल्स (RR) 6 4 2 0 8 +0.380
4 लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) 7 4 3 0 8 +0.124
5 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 6 4 2 0 8 +0.142
6 दिल्ली कैपिटल्स (DC) 6 3 3 0 6 0.942
7 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 7 3 4 0 6 +0.160
8 पंजाब किंग्स (PBKS) 7 3 4 0 6 -0.562
9 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 7 2 5 0 4 -0.534
10 मुंबई इंडियंस (MI) 7 0 7 0 0 -0.892

आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप:

ऑरेंज कैप की अगर बात करें तो इस सीजन अब तक 2 शतक ठोक चुके राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोस बटलर (Jos Buttler) की जगह पहले पायदान पर अभी बिल्कुल महफूज है. हालांकि इस फेहरिस्त में टॉप 5 से बाहर हो चुके शिवम दुबे (Shivam Dube) ने भले यहां सिर्फ 13 रन की पारी खेली हो लेकिन इसने उन्हें टॉप 5 में एंट्री का एक बार फिर मौका दिया है. दुबे अब 239 रनों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं.

  1. जोस बटलर (RR)- 375 रन (6 मैच, 6 पारियां)
  2. केएल राहुल (LSG)- 265रन (7 मैच, 7 पारियां)
  3. फाफ डुप्लेसी (RCB)- 250 रन (7 मैच, 7 पारियां)
  4. शिवम दुबे (CSK)- 239 रन (7 मैच, 7 पारियां)
  5. श्रेयस अय्यर (KKR)- 236 रन (7 मैच, 7 पारियां)

आईपीएल 2022 पर्पल कैप:

TRENDING NOW

पर्पल कैप की दौड़ में भी रॉयल्स के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 17 विकेटों के साथ पहले पायदान पर सुरक्षित हैं. लेकिन इस बीच चेन्नई सुपरि किंग्स (CSK) के सीनियर और अनुभवी तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन कर 2 विकेट अपने नाम किए. वह पर्पल कैप की दौड़ में कुल 12 विकेटों के साथ अब तीसरे पायदान पर आ गए हैं.

  1. युजवेंद्र चहल (RR)- 17 विकेट (6 मैच, 6 पारियां)
  2. कुलदीप यादव (DC)- 13 विकेट (6 मैच, 6 पारियां)
  3. ड्वेन ब्रावो (CSK)- 12 विकेट (7 मैच, 7 पारियां)
  4. टी. नटराजन (SRH)- 12 विकेट (6 मैच, 6 पारियां)
  5. आवेश खान (LSG)- 11 विकेट (6 मैच, 6 पारियां)