This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IRE vs NED, T20 World Cup 2021: Curtis Campher ने T20 विश्व कप में रच दिया इतिहास, लगातार चार गेंदों पर झटके विकेट
नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कर्टिस कैंफर ने लगातार चार विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Written by India.com Staff
Published: Oct 18, 2021, 06:32 PM (IST)
Edited: Oct 18, 2021, 06:32 PM (IST)

ICC Mens T20 World Cup 2021, Ireland vs Netherlands, 3rd Match, Group A: आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच पहले दौर के ग्रुप ए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना तक नही की थी. आयरलैंड के तेंज गेंदबाज कर्टिस कैंफर (Curtis Campher) ने इतिहास रच दिया है. कर्टिस फैंफर टी20 विश्व कप में लगातार चार गेंदों पर विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन चुके हैं. कैंफर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार गेंद में चार विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में, जबकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने भी 2019 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड महज 106 रन पर सिमट गई. नीदरलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडोड (51) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेला पाया. उनके अलावा कप्तान पीटर सीलार (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने मैच की तीसरी गेंद पर ही बेन कूपर (00) का विकेट गंवा दिया जो ओडोड के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए.
ओडोड ने जोश लिटल पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर सिमी सिंह की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. बेस डि लीडे (07) ने लिटल पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. नीदरलैंड ने पावर प्ले में दो विकेट पर 24 रन बनाए. ओडोड और कोलिन एकरमैन (11) ने पारी को संभालते हुए नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया.
इस तरह रच दिया इतिहास: कैंफर ने हालांकि 10वें ओवर में लगातार चार विकेट के साथ नीदरलैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी. उन्होंने दूसरी गेंद पर एकरमैन को विकेटकीपर नील रॉक के हाथों कैच कराया. कैंफर अगली दो गेंद पर अनुभवी रियान टेन डोएशे (00) और स्कॉट एडवर्ड्स (00) को पगबाधा करके टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक बनाने वाले आयरलैंड के पहले गेंदबाज बने. कैंफर ने ओवर की पांचवीं गेंद पर रीलोफ वान डेर मर्व (00) को भी बोल्ड करके लगातार चार गेंद में चार विकेट लेने का कारनामा करते हुए राशिद और मलिंगा की बराबरी की.
ओडोड और कप्तान सीलार ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. ओडोड ने कैंफर पर चौके के बाद वाइट पर भी लगातार दो चौके जड़े. उन्होंने वाइट की गेंद पर एक रन के साथ 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
Curtis Campher has four in four 👏
☝️ Colin Ackermann
☝️ Ryan ten Doeschate
☝️ Scott Edwards
☝️ Roelof van der Merwe#T20WorldCup | #IREvNED | https://t.co/TRm5wxuxrO pic.twitter.com/1HvjCUNR38
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 18, 2021
TRENDING NOW
ओडोड हालांकि तेज गेंदबाज एडेयर के अगले ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग आन पर हैरी टेक्टर को कैच दे बैठे जिससे सीलार के साथ उनकी 37 रन की साझेदारी का अंत हुआ. उन्होंने 47 गेंद की अपनी पारी में सात चौके मारे. नीदरलैंड के रनों का शतक 19वें ओवर में पूरा हुआ. टीम हालांकि अंतिम पांच ओवर में 26 रन ही जोड़ सकी जिससे सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई. तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने 26 रन देकर चार जबकि एडेयर ने नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए. जोश लिटल ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया. (भाषा इनपुट के साथ)