This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Jay Shah का बढ़ा कार्यकाल, साल 2024 तक बने रहेंगे ACC के प्रेसिडेंट
जय शाह (Jay Shah) ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी.
Written by India.com Staff
Last Published on - March 19, 2022 4:20 PM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) का एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. यह फैसला यहां एसीसी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में सर्वसम्मति से लिया गया. जय शाह ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी, जिससे वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बने थे.
एजीएम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एसीसी का मुख्य ध्यान इस क्षेत्र में खेल के विकास को आगे बढ़ाने पर होगा. शाह ने कहा, ‘‘ हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, विशेष रूप से महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के साथ हमारा ध्यान एसीसी द्वारा इस क्षेत्र में साल भर आयोजित होने वाले कई जमीनी स्तर के टूर्नामेंटों पर होगा. उम्मीद है कि हमने महामारी को पीछे छोड़ दिया है और मैं इस बात को लेकर उत्सुक हूं कि हम एसीसी को यहां से मजबूती से आगे बढ़ने में मदद करेंगे.’’
AGM Update: The ACC Members unanimously decided that the tenure of Mr. @JayShah as ACC President and that of the Executive Board along with its Committees will continue until the 2024 AGM @BCCI @TheRealPCB @BCBtigers @ACBofficials @ThakurArunS pic.twitter.com/ah8FKIQ7D4
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) March 19, 2022
TRENDING NOW
जय शाह के कार्यकाल विस्तार का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने किया था और एसीसी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनके नामांकन का समर्थन किया. (भाषा)